Saturday, November 28, 2020

सर्दी आई

I.  नीचे दिए गए पंक्तियों को पूरा करो I

1. सबने लादे ढेर से कपड़े 

_________________


        नाक सभी की लाल हो गई 

        __________________


2. बिस्तर के अन्दर ________

________________ भी सर्दी 


        बाहर सर्दी , _________________

        _______________, सर में सर्दी I


II. खाली जगह भरो I

क )     सर्दी आई , ______ आई 

           ठंड की पहने ______ आई I


ख )       _____ में दौड़ें तो भी सर्दी 

            ______ में बैठें तो भी सर्दी I

III. कविता से जुड़े प्रश्न उत्तर 

1. हमारे देश में शीत ऋतु कब अनुभव होता है ?

उत्तर :  हमारे देश में शीत ऋतु दिसंबर से जनवरी तक अनुभव होता है I

2. सर्दी के मौसम में लोग किस तरह के कपड़े पहनते हैं ?

उत्तर :  सर्दी के मौसम में लोग गर्म कपड़े जैसे कि स्वेटर , मफलर , जैकेट , शाल  आदि पहनते हैं I

3. सर्दी की मौसम में शरीर में क्या बदलाव आता है ?

उत्तर :  सर्दी की मौसम में शरीर का त्वचा रुखा – सूखा हो जाता है , नाक लाल हो जाती है और होंठ फट जाता है I

4. अंडे की ज़र्दी क्यों जम जाती है ?

उत्तर :  सर्दी के कारण अंडे की ज़र्दी जम जाती है I

5. सर्दी शब्द के लिए एक तुक वाला शब्द लिखिए I

उत्तर :  सर्दी – ज़र्दी

6. सर्दी शब्द का विलोम शब्द क्या है ?

उत्तर :  सर्दी X गर्मी

7. सर्दी आई कविता के कवि कौन हैं ?

उत्तर :  सर्दी आई कविता के कवि सफ़दर हाश्मी हैं I

8. सर्दी से बचाव के लिए लोग क्या क्या करते हैं ?

उत्तर :  सर्दी से बचाव के लिए लोग गर्म खाना खाते हैं , गर्म कपड़े पीते हैं , गर्म पानी , गर्म दूध , चाय आदि पीते हैं , आग के पास बैठते हैं , धूप में बैठते हैं , सुबह और शाम को चलते तथा दौड़ते हैं I

9. सर्दी के मौसम में मनाये जाने वाले त्योहारों की सूची बनाओ I

उत्तर :  सर्दी के मौसम में मनाये जाने वाले त्योहारों की सूची –

  • मकर संक्रांति
  • क्रिसमस
  • पोंगल
  • नया साल
  • गणतंत्र दिवस

10. शीत ऋतु के बारे में पाँच वाक्य लिखो I

उत्तर : 

  • शीत ऋतु छह ऋतुओं में से एक है I
  • भारत में दिसंबर से लेकर फरवरी तक शीत ऋतु रहता है I
  • शीत ऋतु हेमंत ऋतु के बाद और वसंत ऋतु से पहले आता है I
  • इस ऋतु में भयंकर ठंड पड़ता है I
  • चारों और कोहरा छा जाता है I
  • लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनते हैं और गर्म खाना भी खाते हैं I
  • इस ऋतु में मकर संक्रांति , क्रिसमस , गणतंत्र दिवस जैसे त्यौहार मनाये जाते हैं I


No comments:

Post a Comment