Saturday, February 20, 2021

सबसे अच्छा पेड़ | तीसरी कक्षा | हिन्दी | प्रश्न - उत्तर

NCERT SOLUTIONS || CLASS 3 || HINDI || सबसे अच्छा पेड़ 

ज़रा सोचो तो

प्रश्न 1 . तीनों भाई किस मौसम में घर की तलाश में निकले ?

उत्तर .  तीनों भाई गर्मी के मौसम में घर की तलाश में निकले I

प्रश्न 2 . तुम्हें कैसे पता चला ?

उत्तर .  इस कहानी में सबसे पहले आम की चर्चा की गई है I आम गर्मी के मौसम में होता है I इससे पता चलता है कि वह गर्मी का मौसम था I

प्रश्न 3 . कौन-सा महीना होगा ?

उत्तर . वह लगभग जुलाई  का महीना होगा I

प्रश्न 4 . घर की तलाश पर निकलने से पहले वे कहाँ रहते होंगे ?

उत्तर .  घर की तलाश पर निकलने से पहले वे किसी रिश्तेदारों के घर में या किसी अस्थाई जगह पर रहते होंगे I

कैसे चुनोगी

इन मौकों पर तुम किस पेड़ के पत्ते का इस्तेमाल करोगी –

मेहमानों को खाना खिलने के लिए

केले के पत्ते

बारिश में भीगते समय छाते की तरह

केले और ताल के पत्ते

सीटी बजाने के लिए

आम या नारियल के पत्ते

रंग बनाने के लिए

टेसू के पत्ते

गर्मी से परेशान होकर पंखा करने के लिए

ताल के पत्ते

क्या लगाओगी ?

प्रश्न .  तुम्हें अगर पेड़ लगाना हो तो तुम कौन-सा पेड़ लगाओगी ?

तुम वही पेड़ क्यों लगाना चाहोगी ?

उत्तर .  मैं अपने बगीचे में नीम का पेड़ लगाऊँगी क्योंकि इसके पत्ते और टहनियाँ बहुत ही लाभदायक है I

पहचानो और मिलाओ

यहाँ कुछ पत्तियों के बारे में कुछ वाक्य दिए गए हैं I

वाक्यों को सही चित्र से मिलाओ I

पत्ती पहचान पा रही हो तो उसका नाम भी लिख दो I




No comments:

Post a Comment