NCERT Solutions || Class 4 || Hindi || मन के भोले - भाले बादल || कक्षा 4 || हिन्दी
नए शब्द
नीचे दिए गए शब्दों को साफ़ और सुन्दर अक्षरों में तीन बार लिखें I
झब्बर-झब्बर
|
तोंद |
जोकर |
सूँड़ |
कूबड़ |
मतवाले |
तूफ़ानी |
शैतानी |
ढ़ोलक |
ज़िद्दी |
नए शब्द और अर्थ
झब्बर-झब्बर
|
बड़े और फुलावदार |
जोकर |
हँसाने वाला व्यक्ति |
कूबड़ |
ऊँट की पीठ |
तूफ़ानी |
हलचल मचाने वाले |
ढ़ोलक |
एक बाजा |
भोले-भाले |
सीधे – सादे |
तोंद |
पेट |
ज़िद्दी |
ज़िद करने वाला |
सूँड |
हाथी की नाक |
मतवाले |
मस्त रहने वाले |
शैतानी |
शरारत |
नीचे दी गई पंक्तियाँ पूरा करो I
1. कुछ तो लगते हैं ______
कुछ रह-रह __________
कुछ अपने ____________
____________ बरसाते पानी
2. _____________________________
कुछ हाथी- से सूँड उठाए
______________________________
कुछ परियों - से पंख लगाए
3. रह-रहकर छत पर आ जाते
फिर चुपके ऊपर उड़ जाते
_________________________
__________________________
विपरीत शब्द
कविता से ढूंढ कर विपरीत शब्द लिखो
शब्द |
विपरीत शब्द |
ज़मीन |
................................................ |
शांत |
................................................. |
सफ़ेद |
.................................................. |
जाना |
.................................................. |
चतुर |
.................................................. |
बुरे |
.................................................. |
नीचे दिए गए शब्दों के पर्यायवाची शब्द लिखो I
( हठी
, शरारत , भागने , पेट , अच्छे , सरल )
शब्द |
पर्यायवाची शब्द |
दौड़ने |
................................................ |
भोला |
................................................. |
भले |
.................................................. |
शैतानी |
.................................................. |
ज़िद्दी |
.................................................. |
तोंद |
.................................................. |
कविता से ढूंढ कर तुकवाले शब्द लिखो
शब्द |
तुकवाले शब्द |
फुलाए |
................................................ |
तूफ़ानी |
................................................. |
जाते |
.................................................. |
नीचे दिए गए शब्दों में से नुक्तावाले शब्द छाँट कर लिखो I
गुब्बारे शैतानी तूफ़ानी ढोलक
ज़िद्दी
बादल
दौड़ने आपस तोंद कूबड़
ऊँट सूँड़
चुपके बहुत उड़ बाढ़
भले जोकर
तुम्हारी समझ से
कभी कभी ज़िद्दी बन करके
बाढ़ नदी – नालों में लाते
( क ) बादल नदी – नालों में बाढ़ कैसे लाते होंगे ?
उत्तर :
अत्यधिक बारिश के कारण नदी – नालों में पानी भर जाता है I वही पानी बाढ़ बन कर चारों तरफ बह जाता है I इसी तरह
बादल नदी – नालों में बाढ़ लाते होंगे I
नहीं किसी की सुनते कुछ भी
ढोलक – ढोल बजाते बादल
( ख ) बादल ढोल कैसे बजाते होंगे ?
उत्तर :
आकाश में बादलों के टकराने से ढोल बजने की तरह तेज़ आवाज़
होती है I ऐसे ही बादल ढोल बजाते होंगे I
कुछ तो लगते हैं तूफ़ानी
कुछ रह – रह करते शैतानी
( ग ) बादल कैसी शैतानियाँ करते होंगे ?
उत्तर :
बादल समय के हिसाब से अलग अलग रूप धारण करते हैं I कभी शांत दिखाई देते हैं तो कभी गरजते हैं I कभी
रिमझिम बारिश करते हैं तो कभी नदी – नालों
में बाढ़ लाते हैं I इसी तरह बादल शैतानियाँ करते हैं I
कैसा – कौन
कैसा |
कौन |
|
सूरज
– सी |
चमकीली |
थाली |
चंदा
– सा |
गोल |
मुखड़ा |
हाथी
– सा |
मोटा |
आदमी |
जोकर
– सा |
मज़ेदार |
बच्चा |
परियों
– सा |
सुन्दर |
पंख |
गुब्बारे
– सा |
फुला |
तोंद |
ढोलक
– सा |
बजता |
डिब्बा |
कविता से आगे
( क ) तूफ़ान क्या होता है ? बादलों को तूफ़ानी क्यों कहा गया है ?
उत्तर :
बारिश के साथ तेज़ हवा को तूफ़ान कहा जाता है I बादल ही तेज़ हवा के साथ बरसात लाते हैं I इसलिए
बादलों को तूफ़ानी कहा गया है I
( ख ) साल के किन-किन महीनों में ज़्यादा बादल छाते हैं ?
उत्तर :
साल के जुलाई और अगस्त के महीनों में ज़्यादा बादल छाते हैं I
( ग ) कविता में ‘काले’ बादलों की बात की गई है I क्या बादल सचमुच काले होते हैं ?
उत्तर :
बादल सच में काले नहीं होते हैं I
( घ ) कक्षा में बातचीत करो और बताओ कि बादल किन-किन रंगों के
होते हैं I
उत्तर :
बादल सफ़ेद , भूरे और काले रंग के होते हैं I
कैसे – कैसे बादल
कविता में बादलों को ‘भोला’ कहा गया है I इसके अलावा बादलों के लिए और कौन - कौन से शब्दों का इस्तेमाल किया गया
है ? नीचे लिखे अधूरे शब्दों को पूरा करो I
म .............................. ज़ि ............................
शै ............................. तू ..............................
उत्तर
म त वा ले ज़ि
द्दी
शै ता नी तू
फ़ा नी
बारिश की आवाज़ें
कुछ अपने थैलों से चुपके
झर – झर – झर बरसाते पानी
पानी के बरसने की आवाज़ है झर – झर – झर !
पानी बरसने की कुछ और आवाज़ें लिखो I
उत्तर :
टिप – टिप – टिप टप
– टप – टप
रिमझिम – रिमझिम छम
– छम – छम
छर – छर – छर झमाझम
– झमाझम
कैसे – कैसे पेड़
बादलों की तरह पेड़ भी अलग - अलग आकार के होते हैं I कोई बरगद - सा फैला हुआ और कोई नारियल के पेड़ जैसा ऊँचा और सीधा I
अपने आसपास अलग – अलग तरह के पेड़ देखो I तुम्हें उनमें कौन-कौन से आकार दिखाई देते हैं ?
उत्तर :
पेड़ अलग-अलग आकार के होते हैं I जैसे –
गोल , सीधा , फैला हुआ , टेड़ा – मेढ़ा , घना , नुकीला, छोटा
, बड़ा इत्यादि I
Kudos for your selfless sacrifice Sir Ji. Your contribution made a great difference to the students. Hope others will be motivated by your work. May God bless U.
ReplyDeleteThank you very much Madam/ Sir. I am really grateful to you for your encouraging comment. Such comments give goosebumps to work more. Kindly reveal your identity. Let me know you.
Delete