Thursday, April 15, 2021

जैसा सवाल वैसा जवाब ( Reading Comprehension )

Class 4 || Hindi || Reading Comprehension || कक्षा 4 || हिन्दी || पाठ - बोध 

नीचे दिए गए अनुच्छेद को पढ़ो और पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दो I

पठित गद्यांश 1

बादशाह अकबर अपने मंत्री बीरबल को बहुत पसंद करता था I बीरबल की बुद्धि के आगे बड़े – बड़ों की भी कुछ नहीं चल पाती थी I इसी कारण कुछ दरबारी बीरबल से जलते थे I वे बीरबल को मुसीबत में फँसाने के तरीके सोचते रहते थे I

अकबर के एक खास दरबारी ख्वाजा सरा को अपनी विद्या और बुद्धि पर बहुत अभिमान था I बीरबल को तो वे अपने सामने निरा बालक और मूर्ख समझते थे I लेकिन अपने ही मानने से तो कुछ होता नहीं ! दरबार में बीरबल की ही तूती बोलती और ख्वाजा साहब की बात ऐसी लगती थी जैसे नक्कारखाने में  तूती की आवाज़ I ख्वाजा साहब की चलती तो वे बीरबल को हिंदुस्तान से निकलवा देते लेकिन निकलवाते कैसे !

प्रश्न 1 . बादशाह अकबर किसे ज्यादा पसंद करता था ?

उत्तर : ........................................................................................................................................................

प्रश्न 2 . कुछ दरबारी बीरबल से क्यों जलते थे ?

उत्तर : .........................................................................................................................................................

प्रश्न 3 . किसे अपनी विद्या और बुद्धि पर बहुत अभिमान था ?

उत्तर : .........................................................................................................................................................

प्रश्न 4 . कौन बीरबल को निरा बालक और मूर्ख समझते थे ?

उत्तर : .........................................................................................................................................................

प्रश्न 5 . ख्वाजा साहब की बात कैसी लगती थी ?

उत्तर : .........................................................................................................................................................

प्रश्न 6 . 'सम्राट' शब्द का पर्यायवाची शब्द अनुच्छेद से छाँट कर लिखो I

उत्तर : .........................................................................................................................................................

प्रश्न 7. वे बीरबल को निरा बालक समझते थे I इस वाक्य में विशेषण शब्द पर गोला लगाओ I

उत्तर : .........................................................................................................................................................


पठित गद्यांश 2 

नीचे दिए गए अनुच्छेद को पढ़ो और पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दो I

अकबर ने बीरबल से ख्वाजा का पहला प्रश्न पूछा , “संसार का केंद्र कहाँ है ?”

बीरबल तुरंत ज़मीन पर अपनी छड़ी गाड़कर उत्तर दिया , “यही स्थान चारों और से दुनिया के बीचों – बीच पड़ता है I यदि ख्वाजा साहब को विश्वास न हो तो वे फ़ीते से सारी दुनिया को नापकर दिखा दें कि मेरी बात गलत है I

अकबर ने दूसरा प्रश्न किया , “आकाश में कितने तारे हैं ?”

बीरबल ने एक भेड़  मँगवाकर कहा , “इस भेड़ के शरीर में जितने बाल हैं , उतने ही तारे आसमान में हैं I ख्वाजा साहब को इसमें संदेह हो तो वे बालों को गिनकर तारों की संख्या से तुलना कर लें I

अब अकबर ने तीसरा सवाल किया , “संसार की आबादी कितनी है ?”

बीरबल ने कहा , “जहाँपनाह ! संसार की आबादी पल – पल पर घटती – बढ़ती रहती है क्योंकि हर पल लोगों का मरना – जीना लगा ही रहता है I इसलिए यदि सभी लोगों को इकठ्ठा किया जाए तभी उनको गिनकर ठीक – ठीक संख्या बताई जा सकती है I

प्रश्न 1 . ख्वाजा का पहला प्रश्न क्या था   ?

उत्तर : ....................................................................................................................................................

प्रश्न 2 . अकबर ने बीरबल से दुसरे प्रश्न में क्या पूछा  ?

उत्तर : ....................................................................................................................................................

प्रश्न 3 . अकबर का तीसरा प्रश्न क्या था   ?

उत्तर : ....................................................................................................................................................

प्रश्न 4 . बीरबल ने पहले प्रश्न का उत्तर क्या दिया   ?

उत्तर : ....................................................................................................................................................

प्रश्न 5 . बीरबल के हिसाब से आसमान में तारों की संख्या किसके बराबर हैं   ?

उत्तर : ....................................................................................................................................................

प्रश्न 6 . बीरबल के हिसाब से संसार की आबादी कैसे बताई जा सकती है   ?

उत्तर : ....................................................................................................................................................

प्रश्न 7 . ' आसमान  ' शब्द का विलोम शब्द क्या है  ?

उत्तर : ....................................................................................................................................................

प्रश्न 8 . ' घटती – बढ़ती ' जैसे और एक शब्द अनुच्छेद से छाँट कर लिखो   ?

उत्तर : ....................................................................................................................................................

प्रश्न 9 . ' जहाँपनाह ' शब्द किसके लिए इस्तेमाल किया गया है   ? ( बीरबल , ख्वाजा , अकबर , संसार  )

उत्तर : ....................................................................................................................................................

प्रश्न 10 . दिए गए अनुच्छेद में ' जनसंख्या  '  के लिए कौन सा शब्द इस्तेमाल किया गया है    ?

उत्तर : ....................................................................................................................................................



You may also like

जैसा सवाल वैसा जवाब ( Video )

जैसा सवाल वैसा जवाब ( Q and Ans )

मन के भोले भाले बादल  ( Q and Ans )




No comments:

Post a Comment