बोधात्मक पठन
उत्तर
नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर पढ़क्कू की सूझ कविता के आधार
से दीजिए I
1. पढ़क्कू की सूझ कविता में किसके बारे में बताया गया है ?
उत्तर :
पढ़क्कू की सूझ कविता में ज्यादा पढ़ने लिखने वाले आदमी के
बारे में बताया गया है I
2. पढ़क्कू किस विषय को पढ़ते थे ?
उत्तर :
पढ़क्कू तर्कशास्त्र
को पढ़ते थे I
3. पढ़क्कू क्यों फ़िक्र में पड़ गए ?
उत्तर :
बिन चलाए कोल्हू में बैल को घूमते हुए देखकर पढ़क्कू फ़िक्र
में पड़ गए I
4. कोल्हू कैसे चलता है ?
उत्तर :
कोल्हू से बंधा हुआ बैल के घूमने से कोल्हू चलता है I
5. कोल्हू का इस्तेमाल क्यों किया जाता है ?
उत्तर :
कोल्हू का इस्तेमाल तेल पेरने के लिए और गन्ने से रस निकाल
ने के लिए किया जाता है I
6. पढ़क्कू ने मालिक से क्या पूछा ?
उत्तर :
पढ़क्कू ने मालिक से पूछा कि –
बिना देखे बैल चलता है कि नहीं कैसे जान लेता है I
7. बैल चलता है कि नहीं जानने के लिए मालिक ने क्या किया था ?
उत्तर :
बैल चलता है कि नहीं जानने के लिए मालिक ने बैल के गर्दन
में एक घंटी बाँध रखा था I
8. बैल के घूमने के बारे में मालिक कैसे पता लगाता था ?
उत्तर :
घंटी की आवाज़ से बैल के घूमने के बारे में मालिक पता लगा
लेता था I
9. पढ़क्कू ने मालिक को बेवकूफ क्यों कहा ?
उत्तर :
पढ़क्कू ने मालिक को बेवकूफ कहा क्योंकि मालिक को मंतिख की
बातें समझ नहीं आती थी I
10. मालिक ने पढ़क्कू को कहाँ ज्ञान फैलाने के लिए कहा ?
उत्तर :
जहाँ ज्ञान सीखा है वहाँ ज्ञान फैलाने के लिए मालिक ने
पढ़क्कू से कहा I
11. बैल क्या नहीं पढ़ पाया है ?
उत्तर :
बैल मंतिख नहीं पढ़ पाया है I
12. पढ़क्कू के हिसाब से साँझ तक बूँद भर तेल क्यों नहीं बन
पाएगा ?
उत्तर :
पढ़क्कू के हिसाब से साँझ तक बूँद भर तेल तब नहीं बन पाएगा
जब बैल सोच समझ कर अड़ जाएगा और खड़ा-खड़ा गर्दन को खूब हिलाएगा I
No comments:
Post a Comment