स्वतंत्रता की ओर कक्षा 4 हिन्दी बोधात्मक पठन Swatantrata ki Aur Class 4 Hindi Reading comprehension
अनुच्छेद 1
धनी को पता था कि आश्रम में कोई बड़ी योजना बन रही है , पर
उसे कोई कुछ न बताता I “वे सब समझते हैं कि मैं नौ साल का हूँ इसलिए मैं बुध्दू हूँ I पर मैं बुध्दू नहीं हूँ!” धनी मन ही मन बड़बड़ाया I
धनी और उसके माता-पिता , बड़ी खास जगह में रहते थे –
अहमदाबाद के पास , महात्मा गाँधी के साबरमती आश्रम में I जहाँ पूरे भारत से लोग रहने आते थे I गाँधी जी की तरह वे सब भी भारत की स्वतंत्रता के लिए लड़ रहे थे I जब वे आश्रम में ठहरते तो चरखों पर खादी का सूत कातते , भजन गाते और
गाँधी जी की बातें सुनते I
नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर अनुच्छेद के आधार पर लिखो I
1. धनी का उम्र क्या था ?
उत्तर :
...................................................................................................
2. धनी को क्या पता था ?
उत्तर :
...................................................................................................
3. धनी को आश्रम के लोग क्या समझते थे ?
उत्तर :
...................................................................................................
4. माहात्मा गाँधी के द्वारा बनाया गया आश्रम का नाम क्या था ?
उत्तर :
...................................................................................................
5. धनी के माता-पिता कहाँ रहते थे ?
उत्तर :
...................................................................................................
6. आश्रम में ठहरने वालों को क्या काम करना पड़ता था ?
उत्तर :
...................................................................................................
7. सूत कातने का लकड़ी वाला यंत्र को क्या कहते हैं ?
उत्तर :
...................................................................................................
8. चतुर शब्द का विलोम शब्द छाँट कर लिखो I
उत्तर :
...................................................................................................
9. जगह शब्द का लिंग बताओ I
उत्तर :
...................................................................................................
10. बातें शब्द का एक वचन शब्द लिखो I
उत्तर :
...................................................................................................
साबरमती में सबको कोई न कोई काम करना होता – खाना पकाना ,
बर्तन धोना , कपड़े धोना , कुएँ से पानी लाना , गाय और बकरियों का दूध दुहना और
सब्ज़ी उगाना I धनी का
काम था बिन्नी की देखभाल करना I बिन्नी , आश्रम की एक बकरी
थी I धनी को अपना काम पसंद था क्योंकि बिन्नी उसकी सबसे
अच्छी दोस्त थी I धनी को उससे बातें करना अच्छा लगता था I
उस दिन सुबह, धनी बिन्नी को हरी घास खिला कर , उसके बर्तन
में पानी डालते हुए बोला , “कोई बात ज़रूर है बिन्नी ! वे सब गाँधी जी के कमरे में
बैठकर बातें करते हैं I कोई योजना बनाई जा रही है I मैं सब समझता हूँ I”
1. साबरमती आश्रम में सबको क्या क्या करना पड़ता था ?
उत्तर :
...................................................................................................
2. धनी का काम क्या था ?
उत्तर :
...................................................................................................
3. बिन्नी कौन थी ?
उत्तर :
...................................................................................................
4. धनी को अपना काम क्यों पसंद था ?
उत्तर :
...................................................................................................
5. धनी बिन्नी से क्या बोला ?
उत्तर :
...................................................................................................
6. साबरमती आश्रम किसने बनाया था ?
उत्तर :
...................................................................................................
7. बकरी शब्द का लिंग बदलो I
उत्तर :
...................................................................................................
8. घास शब्द का लिंग बताओ I
उत्तर :
...................................................................................................
9. बकरी शब्द का बहुवचन शब्द क्या है ?
उत्तर :
...................................................................................................
10. गाँधीजी के कमरे में योजना बनाया गया I वाक्य सही कर के लिखो I
उत्तर :
...................................................................................................
अनुच्छेद 3
धनी बिन्नी को खींच कर ले गया और पास के नीम्बू के पेड़ से
बाँध दिया I फिर
बिंदा ने उसे यात्रा के बारे में बताया I गांधी जी और उनके
कुछ साथी गुजरात में पैदल चलते हुए , दांडी नाम की जगह पर समुद्र के पास पहुँचेंगे
I गाँवों और शहरों से होते हुए पूरा महीना चलेंगे I दांडी पहुँच कर वे नमक बनाएँगे I
“नमक ?” धनी चौंक कर उठ बैठा, “नमक क्यों बनाएँगे ? वह तो
किसी भी दुकान से खरीदा जा सकता है I”
“हाँ , मुझे मालूम है I” बिंदा हँसा,” पर महात्मा जी की एक योजना है I यह तो तुम्हें पता ही है कि वह किसी बात के विरोध में ही यात्रा करते हैं
या जुलूस निकालते हैं , है न ?”
नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर अनुच्छेद के आधार पर लिखो I
1. धनी ने बिन्नी को कहाँ बाँध दिया ?
उत्तर :
...................................................................................................
2. गाँधी जी और उनके साथी कहाँ पहुँचने की योजना बनाए थे ?
उत्तर :
...................................................................................................
3. गाँधी जी दांडी क्यों जा रहे थे ?
उत्तर :
...................................................................................................
4. धनी क्यों चौंक गया ?
उत्तर :
...................................................................................................
5. गाँधी जी क्यों जुलूस निकालते थे ?
उत्तर : ...................................................................................................
6. खाली जगह भरो I
चीनी : मीठा : : नमक : .........................
No comments:
Post a Comment