Thursday, October 21, 2021

कौन

कौन कक्षा 4 हिंदी Koun Class 4 Hindi NCERT Solutions

कठिन शब्द

शब्दाभ्यास

शब्द

तीन बार लिखो

कुतरना

........................

........................

........................

बिखराया

........................

........................

........................

दुबक कर

........................

........................

........................

दोना

........................

........................

........................

खलीता

........................

........................

........................

जिल्द

........................

........................

........................

पोथी

........................

........................

........................

छन्ने

........................

........................

........................

रद्दी

........................

........................

........................

कबाड़ी

........................

........................

........................

धाता

........................

........................

........................

 

शब्दार्थ

नीचे दिए गए शब्द और अर्थ लिखो  I

शब्द

अर्थ

कुतरना

दांत से नोचना

बिखराया

इधर – उधर फैंकना / फैलाना

दुबक कर

चुपके से जाना

दोना

कटोरी / थाली

खलीता

थैली

जिल्द

पुस्तक का मोटा कागज़ वाला उपरी भाग

पोथी

पुस्तक

छन्ने

छानने वाला कपडा या जाली

रद्दी

कूड़ा / इस्तेमाल न होने वाली चीजें

कबाड़ी

रद्दी का व्यवसाय करने वाला

धाता

दौड़ता / धारण करता

पाठ्यपुस्तक प्रश्न – उत्तर

कविता से

( क ) कविता पढ़कर बताओ कि यह शरारती जीव घर में कहाँ – कहाँ गया ?

उत्तर:

यह शरारती जीव घर के रसोई घर , बैठक घर , अलमारी , पढाई घर आदि जगह पर गया I

( ख ) किस तरह की चीज़ों का सबसे ज़्यादा नुकसान हुआ ?

उत्तर :

अनाज , कपड़ा , कागज़ , पोथी आदि चीजों का सबसे ज़्यादा नुकसान हुआ I

( ग ) कविता में बहुत से नुकसान गिनाए गए हैं I तुम्हारे हिसाब से इनमें से कौन – सा नुकसान सबसे बड़ा है ? क्यों ?

उत्तर :

कविता में बताए गए नुकासंनों में से पोथियों का नुकसान सबसे बड़ा है I क्योंकि पुस्तकों से हमें ज्ञान मिलता है I पुस्तक नष्ट होने के कारण पढ़ाई पूरी नहीं हो पाएगी I

( घ ) इस कविता में किसकी शैतानियों की बात कही गई है ? तुमने कैसे अनुमान लगाया ?

उत्तर :

इस कविता में चूहे की शैतानियों की बात कही गई है I हमने अनुमान इसलिए लगाया क्योंकि कुतरना , काटना, बिखरना , चीजों को छुपाना , रात को खुर खुर कर के सोने न देना जैसे हरकतें चूहा ही कर सकता है I

कभी कुतर जाता है चप्पल

शरारती जीव ने बहुत सारी चीज़ों को कुतरा, बिखराया और काटा I अब तुम बताओ कि किन – किन चीज़ों को –

कुतरा जा सकता है

बिखराया जा सकता है

काटा जा सकता है

...................

...................

...................

...................

...................

...................

...................

...................

...................

...................

...................

...................

 

उत्तर :

कुतरा जा सकता है

बिखराया जा सकता है

काटा जा सकता है

बटन

पोथी के पन्ने

रस्सी

चप्पल

स्याही

कपड़ा

जूता

अनाज

तार , खलीता

कागज़

 

सब्जी , तसवीर

कबाड़ का हिसाब

( क ) कबाड़ी क्या – क्या सामान खरीदते हैं ?

उत्तर :

कबाड़ी नीचे दी गई चीजें खरीदते हैं I

  • पुराने कागज़
  • टूटे प्लास्टिक के सामान
  • पुराने अखबार
  • लोहे के सामन
  • पुराने और फटे कपड़े आदि

( ख ) तुम्हारे घर से सामान ले जा कर कबाड़ी उसका क्या करते हैं ?

उत्तर:

हमारे घर से सामान ले जा कर कबाड़ी उसे कारखाने में बेच देते हैं I

( ग ) अगर कबाड़ी तुम्हारे घर का कबाड़ न ख़रीदे तो क्या होगा ?

उत्तर :

अगर कबाड़ी हमारे घर का कबाड़ न ख़रीदे तो उसे इधर उधर फैंकना पड़ेगा नहीं तो कबाड़ से पूरा घर भर जाएगा I

घुसपैठ

( क ) तुम्हारे घर में भी यदि यह शरारती जीव है या उसकी फ़ौज घुस गई है तो पता करो कि उससे कैसे निपटा जाता है I

उत्तर :

हमारे घर में चूहा होने पर हम

  • चूहेदानी का इस्तेमाल करते हैं I
  • चूहे भगाने वाली दवाई का इस्तेमाल करते है I
  • बिल्ली पालते हैं I

( ख ) इस शरारती जीव के अलावा और कौन – कौन से जीव तुम्हारे घर में घुस जाते हैं I

उत्तर :

छिपकली

चींटी

तितली

मच्छर

खटमल

तिलचट्टा

मक्खी

मकड़ी

चिड़ियाँ

 

बूझो

नीचे लिखी कविता की पंक्तियाँ पढ़ो I जिन शब्दों के नीचे रेखा खिंची है , उनका अर्थ आपस में चर्चा करके बताओ I

( क ) कभी खलीता पर बन आती

अनजाने पैसा गिर जाता

उत्तर : खलीता का अर्थ है पैसा रखने वाला थैला

( ख ) रोज़ टाँगता धो-धोकर मैं

कौन उठा ले जाता छन्ने

उत्तर : छन्ने का अर्थ है छानने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले जाली या कपड़ा I

( ग ) रोज़ रात-भर जगता रहता

खुर-खुर इधर-उधर है धाता

उत्तर : धाता का अर्थ है दौड़ता या भागता

 

 

विषय संवर्धन गतिबिधि

1. कविता वाचन

कौन कविता को बिना देखे अभिनय के साथ प्रस्तुत करें I

( कविता वाचन के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें )

2. प्रश्नवाचक वाक्य

आओ प्रश्न बनाएँ ( जानने के लिए यहाँ क्लिक करें )



No comments:

Post a Comment