Holiday Homework ( Autumn Break ) Class 4 Hindi
केंद्रीय
विद्यालय ..........................
गृह
कार्य ( शरदकालीन
अवकाश )
2021-22
सूचना :
सभी
प्रश्नों के उत्तर A4 प्रकार
के कागज़ पर लिखें I
साफ़ और
सुन्दर अक्षरों में लिखें I
दिन – 1
बोधात्मक
पठन
अनुच्छेद 1
नीचे दिए
गए अनुच्छेद पढ़ो और पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखो I
मनुष्य
को अपने जीवन में हर समय जल की आवश्यकता होती है I बिना जल व्यक्ति एक पल भी
जीवित नहीं रह सकता है I हमारे जीवन में
हमें जल प्राप्त करने के अनेक संसाधन है I
जिसमे कुछ प्राकृतिक तथा कुछ मानव निर्मित होते है I
आज के इस लेख में हम जल के सबसे बड़े संसाधन नदी पर निबंध के माध्यम से नदी के बारे
में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे I
हमारे
लिए नदी एक प्रकृति का उपहार है I नदियों से ही
हमारा जीवन संभव है I नदियाँ प्रकृति की
अनूठी देन है I नदियाँ हमारे जीवन का
अभिन्न अंग है I जल का सबसे
प्राचीन तथा सबसे महत्वपूर्ण संसाधन नदी ही है I
नदी से ही पृथ्वी पर मानव का जीवन संभव हो सका है I
1.
मनुष्य को अपने जीवन में हर समय किस की आवश्यकता होती है?
....................................................................................................................
2. हमारे
लिए नदी किस का
उपहार है?
....................................................................................................................
3. जल का
सबसे प्राचीन तथा सबसे महत्वपूर्ण संसाधन क्या है?
....................................................................................................................
4.
पृथ्वी पर मानव का जीवन किस से
संभव हो सका है ?
....................................................................................................................
5. नदी शब्द का बहुवचन शब्द क्या है ?
....................................................................................................................
दिन – 2
कविता वाचन
1. अभिनय
के साथ कविता वाचन का अभ्यास करो I कविता – कौन?
( विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें )
दिन – 3
रचनात्मक लेखन
चूहा के बारे में पाँच वाक्य लिखो I
....................................................................................................................
....................................................................................................................
....................................................................................................................
....................................................................................................................
....................................................................................................................
दिन – 4
चित्र
रचना
1. नीचे
दिए गए चित्र के बारे में एक अनुच्छेद लिखो
....................................................................................................................
....................................................................................................................
....................................................................................................................
....................................................................................................................
....................................................................................................................
दिन – 5
पोस्टर
प्रस्तुति
नीचे दिए
गए विषय पर एक पोस्टर बनाओ I
“ मोबाइल फ़ोन का गलत इस्तेमाल ”
दिन – 6
चित्र संग्रह
महात्मा गाँधीजी के कोई दस चित्र संग्रह करें और A4 कागज़ पर चिपकाएँ I
हर चित्र के नीचे चित्र शीर्षक लिखें I
दिन – 7
सुलेख
आकाश में
हमें समय-समय पर कई प्रकार के परिवर्तन देखने को मिलते रहते है। जैसे दिन के समय
में आकाश नीले रंग का दिखाई देता है, तो वही रात के समय में काला दिखाई देने लगता है। दिन में सूर्य और
पक्षी आकाश में देखने को मिलते हैं, तथा रात होते ही आकाश
में चाँद और तारे दिखाई देने लगते हैं। ऐसे सुन्दर दृश्य को देख कर मन प्रसन्न हो
जाता है।
....................................................................................................................
....................................................................................................................
....................................................................................................................
....................................................................................................................
....................................................................................................................
दिन – 8
व्याकरण
1. नीचे
दिए गए मुहावरों के अर्थ
लिखें I
आँखों में धूल झोंकना: .....................................................................................
अक्ल का
अन्धा .....................................................................................
अपना घर समझना .......................................................................................
2. विलोम शब्द
लिखो
शब्द |
विलोम
शब्द |
कड़वा |
................... |
स्वस्थ |
................... |
इच्छा |
................... |
उद्यमी |
................... |
उधार |
................... |
दिन - 9
प्रश्न बनाना
नीचे दिए
गए अनुच्छेद को पढ़ें और
पाँच प्रश्न बनायें I
पृथ्वी
पर जीवन का मूल आधार सर्वप्रथम वायु को दिया जाता है | जिसके द्वारा पेड़, पौधे, पशु, पक्षी, इन्सान तथा सभी जीवित प्राणी जीवन प्राप्त करते हैं । हवा से प्राप्त
आक्सीजन के द्वारा ही इन्सान का जीवन सुचारू रूप से किर्याशील है | अन्यथा एक मिनट के सिमित समय में आक्सीजन प्राप्त ना होने पर इन्सान
मृत्यु को प्राप्त हो जाता है । इसलिए वायु के बगैर जीवन की कल्पना करना भी कठिन
कार्य है । इन्सान के मस्तिक को भी आक्सीजन की पूर्ति ना होने पर वह कार्य करना
बंद कर देता है तथा इन्सान कोमा के कारण बेहोश मरणासन्न अवस्था में जीवित रह जाता
है । ऐसे कारण हवा की महत्वता को प्रमाणित करते हैं ।
....................................................................................................................
....................................................................................................................
....................................................................................................................
....................................................................................................................
....................................................................................................................
You May Also Like
Holiday Homework for Class 2 (Summer)
Holiday Homework Class 5 English ( Summer )
Holiday Homework Class 5 Mathematics ( Summer )
Holiday Homework Class 4 English ( Summer )
Holiday Homework Class 4 Hindi ( Summer )
Holiday Homework class 3 Mathematics ( Summer )
No comments:
Post a Comment