Sunday, November 14, 2021

थप्प रोटी थप्प दाल | कक्षा 4 | हिन्दी | NCERT Solutions

शब्दावली

कठिन शब्द

नीचे दिए गए शब्दों को तीन बार लिखो I

शब्द

तीन बार लिखो

पर्दा

................

................

................

उत्साह

................

................

................

मक्खन

................

................

................

मट्ठा

................

................

................

गगरी

................

................

................

रई

................

................

................

तरकारी

................

................

................

करारी

................

................

................

कलछी

................

................

................

कित्ता

................

................

................

सरपट

................

................

................

प्रयत्न

................

................

................

 

शब्दार्थ

नीचे दिए गए शब्दों के अर्थ लिखो और याद रखो I

शब्द

अर्थ

उत्साह

खुशी / हौसला

मक्खन

दूध , दही आदि को मथने से मिलने वाली चीज़

मट्ठा

पानी मिलाकर मथा हुआ दही

गगरी

मटका

रई

लकड़ी वाला मथानी

तरकारी

सब्जी

कलछी

लम्बा चम्मच

कित्ता

कितना

सरपट

तेज़ गति

प्रयत्न

चेष्टा / प्रयास

चुपड़ी

लगा हुआ

डलिया

टोकरी

पाठ्याधारित प्रश्न – उत्तर

कोई और शीर्षक

नाटक का नाम थप्प रोटी थप्प दाल क्यों है ?

तुम इसे क्या शीर्षक देना चाहोगे ?

उत्तर :

नाटक का नाम थप्प रोटी थप्प दाल इसलिए है क्योंकि इस नाटक में बच्चे रोटी का खेल खेलते हैं I दाल और रोटी परोसते वक़्त थप्प आवाज़ भी आती है I

इस नाटक का शीर्षक हम ऐसे भी दे सकते हैं जैसे :

( क ) रोटी का खेल

( ख ) चोर बिल्ली

आवाज़ वाले शब्द

थप्प रोटी थप्प दाल

‘थप्प’ शब्द से लगता है किसी तरह की आवाज़ है I आवाज़ का मज़ा देने वाले और भी बहुत से शब्द हैं जैसे – टप , खट I

ऐसे ही कुछ शब्द तुम भी लिखो I

उत्तर :

टन -टन

छुक – छुक

पट

धड़ाम

 

कौन – कौन से खेल

इस नाटक में बच्चे रोटी बनाने का खेल खेलते हैं I तुम अपने साथियों के साथ कौन-कौन से खेल खेलती हो , उनके नाम लिखो I

उत्तर :

चोर-पुलिस

कबड्डी

क्रिकेट

फुटबॉल

बैडमिंटन

लुका – छुपी

शतरंज

लूडो

सोचकर बताओ

( क )  नीना चुन्नू और टिंकू से ही दाल क्यों बनवाना चाहती होगी ?

उत्तर :

नीना चुन्नू और टिंकू से ही दाल बनवाना चाहती होगी क्योंकि उनसे आग तक नहीं जलेगी तो मज़ा आता I

( ख ) बच्चों ने खाने – पीने की चीज़ें छींके में क्यों रखीं ?

उत्तर :

बच्चों ने खाने – पीने की चीज़ें छींके में रखीं ताकि उन्हें कोई खा न लें I

( ग ) चुन्नू ने दाल को पहले खट्टा फिर मीठा क्यों बताया ?

उत्तर :

चुन्नू ने दाल को पहले खट्टा फिर मीठा बताया क्योंकि वह उन्हें चिढ़ाना चाहता था I

तुम्हारी बात

तुम्हारे घर में खाना कौन बनाता है ? तुम खाना बनाने में क्या-क्या मदद करते हो ? नीचे दी गई तालिका में लिखो I

उत्तर:

खाना कौन बनाता है

मैं क्या मदद कर सकता हूँ

मैं क्या मदद करता हूँ

माँ

बर्तन धो सकता हूँ

सब्जियाँ धोता हूँ

दादी

सब्जियाँ काट सकता हूँ

सब्जियाँ छीलता हूँ

पापा

चावल बना सकता हूँ

चावल धोता हूँ

दीदी

चाय बना सकता हूँ

सलाद बनाता हूँ

 

तुम क्या बनाती

इन बच्चों की जगह तुम होतीं तो खाने के लिए कौन से तीन पकवान बनातीं ? उन्हें बनाने के लिए किन चीज़ों की ज़रुरत पड़ती ? पता करो और सूची बनाओ I

उत्तर :

पकवान का नाम

किन चीज़ों की ज़रूरत होगी

हलवा

सूजी , घी , चीनी , इलाइची , काजू 

खीर

चावल , दूध , चीनी , काजू 

पूरी

आटा , तेल , नमक

 

मट्ठा बनाएँ

( क ) सरला ने कहा – मैं दही का मट्ठा चला दूँगी I

दही का मट्ठा चलने का मतलब है –

  • -      दही बिलोना
  • -      दही से लस्सी या छाछ बनाना

सरला को इस काम के लिए किन-किन चीज़ों की ज़रुरत होगी , उनके नाम लिखो I

उत्तर :

सरला को इस काम के लिए निम्न चीज़ों की ज़रुरत होगी-

  • दही
  • हांडी
  • रई
  • रस्सी

( ख ) बिलोना , घोलना , फेंटना

इन तीनों कामों में क्या फ़र्क है ? बातचीत करो और पता लगाओ I

उत्तर :

  • दही हांडी में रस्सी की सहायता से रई को घुमाने को बिलोना कहते हैं I
  • पानी में या दूध में नमक या चीनी जैसे चीज़ों को चम्मच के सहारे मिलाने को घोलना कहते हैं I
  • द्रव पदार्थ में कुछ डालकर अच्छी तरह से घुमा घुमाकर मिलाने को फेंटना कहते हैं I

( ग ) किन्हीं दो-दो चीज़ों के नाम बताओ जिन्हें बिलोते, घोलते और फेंटते हैं।
उत्तर:

बिलोते हैं

दाल

दही

घोलते हैं

सरबत

चाय

फेंटते हैं

अंडा

बेसन

 

आओ तुकबंदी करें

नाटक में बच्चों ने अपनी बात को कई बार कविता की तरह कहा है जैसे-

टिंकू ने पकाई बड़ियाँ,
चुन्नू ने पकाई दाल
टिंकू की बड़ियाँ जल गई,
चुन्नू का बुरा हाल
अब तुम भी नीचे लिखी पंक्तियों में कुछ जोड़ो-
उत्तर:

घंटी बोली टन-टन-टन

घर जाने को बैचेन मन

कहाँ चले भई कहाँ चले

क्या काम है बताओ भले

रेल चली भई रेल चली

छुक छुक करती तेज चली

कल की छुट्टी परसों इतवार

आओ करें मज़ा ज़ोरदार

रोटी दाल पकाएँगे

खूब मज़े से खिलाएँगे 



 गृहकार्य

सरला ने रई से मट्ठा बिलोया I

रई को मथनी भी कहते हैं। रसोई के दूसरे बर्तनों को तुम्हारे घर की भाषा में क्या कहते हैं? कक्षा में इस पर बातचीत करो और एक सूची बनाओ।

क्र. सं

बर्तनों के नाम हिन्दी में

बर्तनों के नाम अपनी मातृभाषा में

1

..................

..................

2

..................

..................

3

..................

..................

4

..................

..................

5

..................

..................

 

वर्तनी

1. नीचे दिए गए शब्दों को सही कर के लिखो I

क्र. सं

गलत वर्तनी

सही शब्द

1

उछाह

...................

2

चिनि

...................

3

मखन

...................

4

सब्जीयाँ

...................

5

बजार

...................

 

2. खाली जगह भरो और सही शब्द लिखो I

अ ........ न य

रं ग ....... च

त र का .........

क ........ छी

अँ ग ड़ा ..........

 

 

3. सही शब्द के ऊपर गोला लगाओ I

प्रयत्न

प्रयात्न

पर्यत्न

मलेई

मलाई

मलाइ

सबक

शबक

सवक

बडीयाँ

बड़िया

बड़ियाँ

गागरी

गगरी

गगरि


विषय संवर्धन गतिविधि

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें I

 

 

  

1 comment: