Sunday, November 14, 2021

थप्प रोटी थप्प दाल | बोधात्मक पठन | कक्षा 4 | हिन्दी | Thapp Roti Thapp Dal | Reading Comprehension Test | Class 4 | Hindi

 

अनुच्छेद 1

नीचे दिए गए अनुच्छेद को पढ़ो और पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखो I

मुन्नी

( पुकारकर ) ओ नीना , नीना सुन !

नीना

( पास आते हुए ) क्यों, क्या बात है , मुन्नी ?

मुन्नी

देख नीना , आज मैंने अम्मा से आटा , घी , दाल, दही , साग , चीनी , मक्खन सब चीज़ें ले ली हैं I चल , रोटी का खेल खेलेंगे I

नीना

हाँ , खूब मज़ा आएगा I चलो , उन लोगों को भी बुला लें I ( ताली बजाकर )

 

अरे चुन्नू , सुनो ,अब इस खेल को खेलते तो बहुत देर हो गई I चलो , अब रोटी का खेल खेलें I

सब

हाँ , हाँ ! यह ठीक है I

मुन्नी

अच्छा – अच्छा चलो I देख चुन्नू , तू और टिंकू , बाज़ार से साग – सब्जी लाने का काम करना I

नीना

नहीं , मुन्नी , इन दोनों से दाल बनवाएँगे I जब इनसे आग तक नहीं जलेगी , तब मज़ा आएगा I

चुन्नू

तो क्या तू समझती है हम आग नहीं जला सकते ? चल रे टिंकू , आज इन्हें दाल बनाकर दिखा ही देंगे I क्यों ?

टिंकू

हाँ , हाँ दोस्त I देख लेंगे I

मुन्नी

तो सरला , तू क्या करेगी ?

सरला

भई , मैं तो दही का मट्ठा चला दूँगी I

मुन्नी

और तरला , तू I

तरला

मैं ? मैं तेरे संग रोटी बनाउँगी I

नीना

ठीक है , मैं बिल्ली बन जाती हूँ I खूब मज़ा आएगा ! तुम्हारी सारी चीज़ें खा जाऊँगी I

1. मुन्नी ने अम्मा से क्या क्या चीज़ें ली ?

..................................................................................................

2. बच्चों ने कौन सा खेल खेलने के लिए तय किए ?

..................................................................................................

3. चुन्नू और टिंकू को क्या काम मिला ?

..................................................................................................

4. नीना ने चुन्नू और टिंकू से क्या करवाने की बात कही ?

..................................................................................................

5. सरला क्या काम करने के लिए तैयार हो गई ?

..................................................................................................

6. तरला क्या बनाएगी ?

..................................................................................................

7. कौन बिल्ली बनने के लिए बोली ? क्यों ?

..................................................................................................

8. नीचे दिए गए शब्दों के लिंग बताओ I

रोटी

................

मट्ठा

................

सब्जी

................

आग

................

 

9. इन में से कौन सी चीज़ दूध से नहीं बनती ?

मक्खन

आटा

घी

मट्ठा

दही

साग

चीनी

दाल

..................................................................................................

10. जलेगी शब्द का विलोम शब्द लिखो I

..................................................................................................

 उत्तर जानने के लिए यहाँ क्लिक करें 




 

 

No comments:

Post a Comment