Wednesday, November 24, 2021

पढ़क्कू की सूझ | कक्षा 4 | हिन्दी | NCERT SOLUTIONS

 शब्दावली

शब्दाभ्यास

नीचे दिए गए शब्दों को तीन बार लिखें I

शब्द

तीन बार लिखो

पढ़क्कू

................

................

................

सूझ

................

................

................

तर्कशास्त्र

................

................

................

कोल्हू

................

................

................

पागुर

................

................

................

ढब

................

................

................

मंतिख

................

................

................

साँझ

................

................

................

 

 

शब्दार्थ

नीचे दिए गए शब्दों के अर्थ लिखो और याद करो I

शब्द

शब्दार्थ

पढ़क्कू

ज़्यादा पढ़ने लिखने वाला आदमी

सूझ

समझदारी

तर्कशास्त्र

न्याय विद्या

कोल्हू

तेल , गन्ना आदि पेरना का यंत्र

पागुर

चबा कर हजम कर जाना

ढब

ढंग / तौर-तरीका

मंतिख

न्याय विद्या

साँझ

शाम

 पाठ्याधारित प्रश्न-उत्तर

कविता में कहानी

‘ पढ़क्कू की सूझ ’ कविता में एक कहानी कही गई है I इस कहानी को तुम अपने शब्दों में लिखो I

उत्तर :

एक पढ़क्कू थे I वे तर्कशास्त्र पढ़ते थे I एक दिन वे बैल में घूमता हुआ एक बैल को देखकर चिंता में पड़ गए I उन्होंने मालिक से पूछा कि बिना देखे वह बैल के घूमने के बारे में कैसे जान लेता है I मालिक ने कहा यह पता लगाने के लिए बैल के गर्दन पर एक घंटी बाँधी गई है I जब तक घंटी बजती है तब बैल का पूँछ पकड़ना पड़ता है I यह सुनकर पढ़क्कू ने मालिक को बेवकूफ कहा क्योंकि उसे मंतिख की बात समझ नहीं आती थी I पढ़क्कू ने कहा अगर किसी दिन बैल जानबूझ कर अड़ जाएगा और ना घूमकर सिर्फ गर्दन हिलाएगा तो एक भी बूँद तेल नहीं मिलेगा I यह सुनकर मालिक ने हँसा और कहा कि उसका बैल मंतिख नहीं पढ़ा है I इसलिए वह अपना ज्ञान कहीं और जा कर फैलाएँ I

कवि की कविताएँ

तीसरी कक्षा में तुमने रामधारी सिंह दिनकर की कविता ‘मिर्च का मज़ा’ पढ़ी थी I अब तुमने उन्हीं की कविता ‘पढ़क्कू की सूझ’ पढ़ी I

( क ) दोनों में से कौन-सी कविता पढ़कर तुम्हें ज़्यादा मज़ा आया ?

उत्तर : दोनों कविता मजेदार है I मिर्च का मज़ा कविता पढ़कर ज्यादा मज़ा आया I

( ख ) तुम्हें काबुली वाला ज़्यादा अच्छा लगा या पढ़क्कू ? या कोई भी अच्छा नहीं लगा ?

उत्तर : हमें काबुली बाला ज़्यादा अच्छा लगा I

मेहनत के मुहावरे

कोल्हू का बैल ऐसे व्यक्ति को कहते हैं जो कड़ी मेहनत करता है या जिससे कड़ी मेहनत करवाई जाती है I

मेहनत और कोशिश से जुड़े कुछ और मुहावरे नीचे लिखे हैं I इनका वाक्यों में इस्तेमाल करो I

  • दिन रात एक करना
  • पसीना बहाना
  • एड़ी – चोटी का ज़ोर लगाना

उत्तर :

दिन रात एक करना

परीक्षा में सफल होने के लिए हमें दिन रात एक करना होगा I

पसीना बहाना

अपने ज़मीन को उपजाऊ बनाने के लिए किसान ने खूब पसीना बहाया I

एड़ी – चोटी का ज़ोर लगाना

पैसा कमाने के लिए उसने एड़ी – चोटी का ज़ोर लगाया I

 पढ़क्कू

( क ) पढ़क्कू का नाम पढ़क्कू क्यों पड़ा होगा ?

उत्तर : वह दिन- रात पढ़ता रहता होगा । इसलिए उसका नाम पढ़क्कू पड़ा होगा ।

( ख ) तुम कौन-सा काम खूब मन से करना चाहते हो ? उसके आधार पर अपने लिए भी पढ़क्कू जैसा कोई शब्द सोचो ।

उत्तर :

मैं अपने काम के लिए खूब मेहनत करता हूँ । इसलिए मेरा नाम कर्मठ हो सकता है ।

अपना तरीका

हाँ जब बजती नहीं , दौड़कर तनिक पूँछ धरता हूँ

पूँछ धरता हूँ का मतलब है पूँछ पकड़ लेता हूँ I

नीचे लिखे वाक्यों को अपने शब्दों में लिखो I

( क ) मगर बूँद भर तेल साँझ तक भी क्या तुम पाओगे ?

उत्तर:

मगर क्या तुम शाम तक बूंद भर तेल पा सकोगे ?

( ख ) बैल हमारा नहीं अभी तक मंतिख पढ़ पाया है I

उत्तर:

हमारा बैल अभी तक तर्कशास्त्र नहीं पढ़ पाया है ।

( ग ) सिखा बैल को रखा इसने निश्चय कोई ढब है I

उत्तर:

इसने बैल को निश्चय कोई तरीका सिखा रखा है ।

( घ ) जहाँ न कोई बात , वहाँ भी नई बात गढ़ते थे I

उत्तर:

जहाँ कोई कोई भी बात नहीं होती थी , वहाँ भी नई बात बना लेते थे ।

गढ़ना

पढ़क्कू नई-नई बातें गढ़ते थे I

बताओ , ये लोग क्या गढ़ते हैं ?

सुनार

 

कवि

 

लुहार

 

कुम्हार

 

ठठेरा

 

लेखक

 

 

उत्तर :

सुनार

जेवर / आभूषण

कवि

कविता

लुहार

लोहे की चीज़

कुम्हार

मिट्टी के बर्तन

ठठेरा

बर्तन

लेखक

कहानी

 

अर्थ खोजो

नीचे दिए गए शब्दों के अर्थ अक्षरजाल में खोजो –

ढब  ,       भेद  ,      गज़ब ,      मंतिख ,       छल

 

र्क

शा

स्त्र

म्र

रा

जू

री

मा

धो

रा

का

खा

धो

 

उत्तर

र्क

शा

स्त्र

म्र

रा

जू

री

मा

धो

रा

का

खा

धो

ढब – तरीका

भेद – राज़

गज़ब – कमाल

मंतिख – तर्कशास्त्र

छल – धोखा

 

 


गृहकार्य

तुकवाले शब्द

नीचे दिए गए शब्दों के तुकवाले शब्द कविता से ढूँढ़ कर लिखो I

शब्द

तुकवाले शब्द

शब्द

तुकवाले शब्द

पाए

...........

कोरे

...........

ऐसे

...........

जाए

...........

आओगे

...........

जाओ

...........

 

कविता पूरा करो 

 1. 

कोल्हू का यह ........................ अड़ता है ?

रहता है घूमता , ...................... करता है ?

 2. 

यहाँ सभी कुछ .........................................

बैल हमारा ................................................

 3. 

........................., मालिक बड़ा गज़ब है ?

........................, निश्चय कोई ढब है I

4.

एक ........... बड़े तेज़ थे , ........... पढ़ते थे ,

जहाँ न कोई .........., वहाँ भी ............ गढ़ते थे I

मेहनत के मुहावरे

नीचे दिए गए मुहावरों में से कौन से मुहावरे मेहनत और कोशिश से जुड़े हैं ?

  • तलवार फैंकना
  • कोल्हू का बैल
  • त्योरियाँ बदलना
  • दिल पर जमना

  • जान आफत में होना
  • मन बैठ जाना
  • बात जँचना
  • खून-पसीना एक करना

  • एड़ी-चोटी का ज़ोर लगाना
  • चेहरा उतरना
  • बात साफ़ हो जाना
  • गोल-माल करना

 

 

 

  • कलई खुलना
  • खाक छानना
  • सिर आँखों पर होना
  • पसीना बहाना

  • दौड़ – धूप करना
  • सिर झुकाना
  • आँख भर आना
  • अंगूठा दिखाना

  • ऊँगली पर नचाना
  • आँखों का तारा होना
  • ज़िगर का टुकड़ा
  • दिन-रात एक करना

 

 

 

  • हिम्मत टूटना
  • जी तोड़ काम करना
  • नौ-दो ग्यारह होना
  • जान से हाथ धोना

  • पैरों पर खड़ा होना
  • पानी फेरना
  • पानी पानी होना
  • आकाश-पाताल एक करना

  • खून चूसना
  • प्राण निकल जाना
  • ज़मीन–आसमान एक करना
  • अकल का दुशमन


विलोम शब्द

नीचे दिए गए शब्दों के विलोम शब्द लिखें I

शब्द

विलोम शब्द

साँझ                                                

............... 

तनिक

 ..............

मालिक

 ..............

चलना

 ..............

फ़िक्र

 ...............

तेज़

 ...............

बेवकूफ

 ..............

कोरा

 ...............

माया

 .................

 

एक शब्द में प्रकाश करो

नीचे लिखे वाक्यांशों के लिए एक शब्द लिखें I

वाक्यांश

एक शब्द

ज़्यादा पढ़ने वाला

......................... 

ज़्यादा लड़ने वाला

......................... 

अधिक बोलने वाला

 ........................

अधिक खाने वाला

 ........................

अधिक खर्च करने वाला

 ........................

अधिक काम करने वाला

.......................... 

अधिक क्रोध / गुस्सा करने वाला

 .........................

अधिक झगड़ा करने वाला

 .........................

अधिक डरने वाला

 .........................


पर्यायवाची  शब्द

नीचे दिए गए शब्दों के पर्यायवाची शब्द पढ़क्कू की सूझ कविता से ढूँढ़कर लिखो I

शब्द

पर्यायवाची शब्द

मंतिख

...................

आश्चर्य

...................

गला

...................

वृषभ

...................

चिंता

...................

मूर्ख

...................

खाली

...................

शाम

...................

कपट

...................

 

 

उत्तर जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

विषय संवर्धन गतिविधि  ( जल्द ही अपलोड होगा ) 

 

No comments:

Post a Comment