किरमिच की गेंद || कक्षा 3 || हिन्दी || बोधात्मक पठन || Kirmich Ki Gend || Class 3 || Hindi || Reading Comprehension
अनुच्छेद 1
गर्मी की छुट्टियाँ थीं I दोपहर के समय दिनेश घर में बैठा कोई कहानी
पढ़ रहा था I तभी पेड़ के पत्तों को हिलाती हुई कोई वस्तु धम
से घर के पीछे वाले बगीचे में गिरी I दिनेश आवाज़ से पहचान
गया कि वह वस्तु क्या हो सकती है I वह एकदम से उठकर बरामदे
की चिक सरका कर बगीचे की ओर भागा I
“अरे अरे , बेटा कहाँ जा रहा है ? बाहर लू चल रही है I” दिनेश की माँ मशीन चलाते-चलाते एकदम ज़ोर
से बोलीं I परन्तु दिनेश रुका नहीं I
उसने पैरों में चप्पल भी नहीं पहनी I जून का महीना था I धरती तवे की तरह तप रही थी I पर दिनेश को पैरों के
जलने की भी चिंता नहीं थी I वह जहाँ से आवाज़ आई थी , उसी ओर
भाग चला I
नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर ऊपर दिए गए अनुच्छेद से लिखो
I
प्रश्न 1 . दिनेश घर में बैठकर क्या कर रहा था ?
............................................................................................
प्रश्न 2 . दिनेश बगीचे की ओर क्यों भागा ?
............................................................................................
प्रश्न 3 . दिनेश की माँ उसे जाने से क्यों रोकी ?
............................................................................................
प्रश्न 4 . धरती तवे की तरह क्यों तप रही थी ?
............................................................................................
प्रश्न 5 . इस अनुच्छेद से नुक्तावाले शब्दों को छाँट कर लिखो I
............................................................................................
अनुच्छेद 2
तभी ऊपर से दीपक उतर आया I दीपक अपना मतलब सिद्ध करने तथा अवसर पड़ने
पर सभी को मित्र बना लेने में चतुर था I गेंद की बात सुनकर
दीपक बोला, “गेंद मेरी है I”
“कैसे तेरी है ?” सभी ने एक साथ पूछा , “कल ही तो तू कह रहा
था कि इस बार तेरे पापा तुझे गेंद लाने के लिए पैसे नहीं दे रहे हैं I”
“मेरी गेंद तो पाँच महीने पहले खोई थी”, दीपक ने कहा , “जब
बड़े भैया की शादी हुई थी न , तभी सुनील ने मेरी गेंद छत पर से नीचे फेंक दी थी I”
दिनेश अच्छी तरह जानता था कि यह गेंद दीपक की नहीं है I दीपक की गेंद पाँच महीने पहले खोई थी I और यह कभी हो ही नहीं सकता कि गेंद पाँच-छह महीने पड़ी रहे और उस पर
मिट्टी का एक भी दाग न लगे I
नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर ऊपर दिए गए अनुच्छेद से लिखो
I
प्रश्न 1 . दीपक किस काम में माहिर था ?
............................................................................................
प्रश्न 2 . दीपक की गेंद कब खोई थी ?
............................................................................................
प्रश्न 3 . दीपक की गेंद कैसे खोई थी ?
............................................................................................
प्रश्न 4 . दिनेश कैसे अंदाजा लगाया कि वह गेंद दीपक की नहीं है ?
............................................................................................
प्रश्न 5 . मूर्ख शब्द का विलोम शब्द इस अनुच्छेद से छाँट कर लिखो I
............................................................................................