Friday, August 27, 2021

दान का हिसाब

दान का हिसाब | कक्षा 5 | हिन्दी | Daan Ka Hisab | Class 5 | Hindi | NCERT SOLUTIONS

शब्दाभ्यास

नीचे दिए गए शब्दों को तीन बार लिखो I

लकदक

विद्वान

सज्जन

सत्कार

अकाल

....................

....................

....................

....................

....................

....................

....................

....................

....................

....................

....................

....................

....................

....................

....................

राजभंडार

दिवालिया

प्रकोप

गुहार

दुहाई

....................

....................

....................

....................

....................

....................

....................

....................

....................

....................

....................

....................

....................

....................

....................

राजकोष

एक-आध

ज़रूरतमंद

खुराक

प्रसिद्धि

....................

....................

....................

....................

....................

....................

....................

....................

....................

....................

....................

....................

....................

....................

....................

 

शब्दार्थ

शब्द

अर्थ

शब्द

अर्थ

लकदक

चमकीला

विद्वान

बुद्धिमान

सज्जन

अच्छा आदमी

सत्कार

आदर सम्मान

अकाल

अशुभ समय

राजभंडार

राज्य का खजाना

दिवालिया

बहुत ही गरीब

प्रकोप

अत्यधिक प्रभाव  

गुहार

अनुरोध

दुहाई

उच्च स्वर की सूचना

राजकोष

राज्य का खजाना

एक-आध

थोड़ा

जरूरतमंद

जिसे जरुरत हो

खुराक

भोजन

प्रसिद्धि

सफलता

लाचार

मजबूर


पाठ्याधारित प्रश्न – उत्तर

काहानी से

1. राजा किसी को भी दान क्यों नहीं देना चाहता था ?

उत्तर :

राजा सोचता था कि दान देने से वह दिवालिया हो जायेगा I उसका राजकोष खाली हो जाएगा I इसलिए वह दान देना नहीं चाहता था I

2. राजदरबार के लोग मन ही मन राजा को बुरा कहते थे लेकिन वे राजा को विरोध क्यों नहीं कर पाते थे ?

उत्तर :

राजदरबार के लोग जानते थे कि राजा क्रोध में आकर दंड दे सकता था I इसलिए दंड से बचने के लिए वे विरोध नहीं करते थे I

3. राजसभा में सज्जन और विद्वान लोग क्यों नहीं जाते थे ?

उत्तर :

राजसभा में सज्जन और विद्वान लोगों का सत्कार नहीं किया जाता था I इसलिए वे नहीं जाते थे I

4. संन्यासी ने सीधे – सीधे  शब्दों में भिक्षा क्यों नहीं माँग ली ?

उत्तर :

संन्यासी को पता था कि राजा इतनी बड़ी रकम कभी नहीं देता I इसलिए संन्यासी ने सीधे – सीधे शब्दों में भिक्षा नहीं माँगी I

5. राजा को संन्यासी के आगे गिड़गिड़ाने की ज़रूरत क्यों पड़ी ?

उत्तर :

राजा के वचन के अनुसार संन्यासी को करीब दस लाख रुपये देना पड़ रहा था I इससे राजकोष खाली हो जाता और राजा दिवालिया हो जाता I राजकोष को बचाने के लिए राजा को संन्यासी के आगे गिड़गिड़ाना पड़ा I

अंदाज़ अपना – अपना

तुम नीचे दिए गए वाक्यों को किस तरह से कहोगे ?

1. दान के वक्त उनकी मुट्ठी बंद हो जाती थी I

उत्तर : वह दान देना नहीं चाहता था I

2. हिसाब देखकर मंत्री का चेहरा फीका पड़ गया I

उत्तर : हिसाब देखकर मंत्री घबरा गया I

3. संन्यासी की बात सुनकर सभी की जान में जान आई I

उत्तर : संन्यासी की बात सुनकर सभी निश्चिंत हो गए I

4. लाखों रूपए राजकोष में मौजूद है I जैसे धन का सागर हो I

उत्तर : राजकोष में बहुत धन है I

 

 

गृहकार्य

1. शब्द एक – अर्थ अनेक

नीचे दिए गए शब्दों के दो दो अर्थ लिखिए I

शब्द

अर्थ

अर्थ

जल

पानी

जलना

अर्थ

......................

......................

आदि

......................

......................

उपचार

......................

......................

कुल

......................

......................

कर

......................

......................

पद

......................

......................

विधि

......................

......................

भूत

......................

......................

अम्बर

......................

......................

 

2. मुहावरा

नीचे दिए गए मुहावरों के अर्थ लिखो

मुहावरें

अर्थ

मुट्ठी बंद हो जाना

...........................................................

चेहरा फीका पड़ जाना

...........................................................

जान में जान आना

...........................................................

धन का सागर होना

...........................................................

3. गणन संख्या और क्रमसूचक संख्या

एक से बीस तक गणन संख्या और क्रमसूचक संख्या लिखो

गणन संख्या

क्रमसूचक संख्या

एक

……………………

दो

……………………

तीन

……………………

चार

……………………

पाँच

……………………

छह

……………………

सात

……………………

आठ

……………………

नौ

……………………

दस

……………………

……………………

……………………

……………………

……………………

……………………

……………………

……………………

……………………

……………………

……………………

……………………

……………………

……………………

……………………

……………………

……………………

……………………

……………………

……………………

……………………

 

 

 



 

No comments:

Post a Comment