Tuesday, August 10, 2021

नाव बनाओ नाव बनाओ

नाव बनाओ नाव बनाओ | Class 5 | Hindi | NCERT SOLUTIONS

शब्दाभ्यास

नीचे दिए गए शब्दों को तीन बार लिखो और पढ़ो I

 

सचमुच

सचमुच

सचमुच

सचमुच

धरेगा

 

 

 

गुल्लक

 

 

 

हल्की

 

 

 

टटोलो

 

 

 

रोलो

 

 

 

लपक

 

 

 

चमकीला

 

 

 

हर्षाओ

 

 

 

खोट

 

 

 

आलस

 

 

 

 शब्दार्थ

सचमुच

सच में

धरेगा

घेर लेगा  

गुल्लक

पैसा बचत करने का पात्र

हल्की

कम

टटोलो

छूना

रोलो

लुढ्काओ

लपक

जल्दी

चमकीला

चमकने वाला

हर्षाओ

खुश करो

खोट

गलती

आलस

कुछ करने को तैयार न होना

पाठ्याधारित प्रश्नोत्तर 


कविता से

क्या कहते ? मेरे क्या बस का ?

( क ) भैया ने क्या बहाना किया ? क्यों ?

उत्तर : भैया ने बहाना बनाया कि नाव बनाना उनके बस का काम नहीं है I

बूँदों – लहरों लड़ती – बढ़ती

( ख ) कौन बूँदों और लहरों से लड़ते हुए आगे बढ़ रही है ?

उत्तर : कागज़ की नाव बूँदों और लहरों से लड़ते हुए आगे बढ़ रही है I

गुल्लक भारी , अपनी खोलो I

( ग ) किसकी गुल्लक भारी है ? किसकी गुल्लक हल्की है ?

उत्तर : भैया की गुल्लक भारी है और बच्चे की गुल्लक हल्की है I


नाव की कहानी

एक बार फिर से कविता पढ़ो I इस कविता में एक नाव के बनने और पानी में सफ़र करने की कहानी छिपी है I मान लो तुम ही वह नाव हो I अब अपनी कहानी सबको सुनाओ I

शुरुआत हम कर देते हैं I

मैं एक नाव हूँ I मैं कागज़ से बनी हूँ I मुझे एक लड़के ने बनाया I उसका नाम तो मुझे नहीं पता पर ................................................................................................................................................................................................................................................................................................................................................................................................

उत्तर

मैं एक नाव हूँ I मैं कागज़ से बनी हूँ I मुझे एक लड़के ने बनाया I उसका नाम तो मुझे नहीं पता पर वह मुझे बनाने में बहुत खुश था I वह अपने भैया से बहुत अनुरोध किया I रंग-बिरंगे चमकीले कागज़ से मुझे बनाया गया I बारिश के पानी में मुझे तैराया गया I मैं लहरों  और बूँदों से लड़ते हुए आगे बढ़ी I कभी कभी कूड़े से टकराती चली I यह देखकर वह लड़का बड़ा खुश दिख रहा था I

सचमुच

पानी सचमुच खूब पड़ेगा I

सचमुच का इस्तेमाल करते हुए तुम भी दो वाक्य बनाओ I

उत्तर :

( क ) मैं सचमुच दिल्ली जाऊंगा I

( ख ) राहुल सचमुच बड़ा चतुर लड़का है I

सात समुद्र

घिर घिर कर बादल छाया है ,

सात समुन्दर भर लाया है I

( क ) पता करो , सात समुद्र कौन-कौन से होंगे जिनसे बादल पानी भरकर लाया है I

उत्तर :

सात समुद्र की सूची निम्न प्रकार है :

  • प्रशांत महासागर
  • हिन्द महासागर
  • अन्ध महासागर
  • उत्तर ध्रुवीय महासागर
  • दक्षिण ध्रुवीय महासागर
  • अरब सागर
  • बंगाल की खाड़ी

( ख ) क्या सचमुच बारिश के बादल समुद्र से पानी लाते हैं ? वे इतना पानी कैसे लाते होंगे ? पता करो  I

उत्तर :

बारिश के बादल समुद्र से  सचमुच पानी नहीं लाते हैं I सूरज की गर्मी के कारण समुद्र का पानी भाप बनकर आकाश को चला जाता है I वहाँ ठंडा होकर बादल बन जाता है और बारिश बनकर नीचे गिर जाता है I

आई बरसात

( क ) बरसात के दिनों में अक्सर घरों के दरवाज़े और खिड़कियाँ से पानी की बौछार आ जाती है I कभी-कभी छत से पानी टपकता है , सीलन भी आ जाती है I ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए तुम्हारे घर में क्या-क्या किया जाता है ?

उत्तर

पानी की बौछार रोकने के लिए दरवाज़े और खिड़कियाँ बंद किए जाते हैं I टपकते पानी के नीचे बर्तन रख दिए जाते हैं I छत की मरम्मत की जाती है I छत के ऊपर प्लास्टिक चादर बिछा दी जाती है I

( ख ) बारिश के मौसम में गलियों और सड़कों पर भी पानी भर जाता है I तुम्हारे मोहल्ले और घर के आस-पास बारिश आने पर क्या-क्या होता है ? बताओ I

हमारे मोहल्ले और घर के आस-पास भी पानी भर जाता है I चारों तरफ कीचड़ भर जाता है I बच्चे गंदे पानी में खेलते हैं I कीड़े और मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है I

काम वाले शब्द

पिछले साल रिमझिम में तुमने पढ़ा था कि बनाना काम वाला शब्द होता है I काम वाले शब्दों को क्रिया कहते हैं I इस कविता में ढेर सारी क्रियाएँ या काम वाले शब्द आए हैं I उन्हें छाँटो और नीचे लिखो I

उत्तर

आना

छाना

पड़ना

लाना

भरना

धरना

लहराना

खोलना

 

तुमने जो क्रियाएँ छाँटी हैं , वर्णमाला के हिसाब से उनके आगे 1 , 2 , 3 आदि लिखकर उन्हें क्रम से लगाओ I

उत्तर

1 आना  

2 खोलना

3 छाना

4 धरना

5 पड़ना

6 भरना

7 लहराना

8 लाना

 

गृहकार्य 

विलोम शब्द

नीचे दिए गए शब्दों के विलोम शब्द लिखो I

 

शब्द

विलोम शब्द

भैया

दीदी

भरना

खाली करना

जल्दी

देर

सचमुच

झूठमूठ

लंबी

छोटी

चौड़ी

पतली

भारी

हल्की

चमकीला

मटमैला / फीका

हर्ष

विषाद / शोक

खोट

खूबी

आलस

परिश्रम

 विशेषण शब्द

नीचे दिए गए खाली जगह पर सही विशेषण शब्द का प्रयोग कीजिए I

विशेषण शब्द

शब्द

.................... ( भारी )

गुल्लक

.................... ( चमकीला )

कागज़

.................... ( बड़ा )

नाव

.................... ( आलसी )

भैया

.................... ( ठंडा )

पानी

.................... ( काले )

बादल

.................... ( नीला )

सागर

.................... ( चौड़ी )

गली

.................... ( लंबी )

नदी

नाम वाले शब्द

नीचे दिए गए शब्दों में से नाम वाले शब्दों को छाँटो और लिखो

नदी

चमकीला

लहराना

नाव

हल्की

गुल्लक

भैया

मेरे

बाज़ार

जल्दी

बनाओ

समुन्दर

 

उत्तर

नदी

चमकीला

लहराना

नाव

हल्की

गुल्लक

भैया

मेरे

बाज़ार

जल्दी

बनाओ

समुन्दर



विषय संवर्धन गतिविधि

1. कविता वाचन

नाव बनाओ नाव बनाओ कविता वाचन करो I

( कविता वाचन सीखने के लिए यहाँ क्लिक करें )

2. श्रुतलेखन

नीचे दिए गए शब्दों को सुनकर लिखो I

सचमुच

चमकीला

गुल्लक

टटोलो

हर्षाओ

हल्की

लपक

खोट

आलस

नाव

 

3. अनुच्छेद लेखन

नाव के बारे में एक अनुच्छेद लिखो I

( उत्तर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें )

4. क्रिया-कलाप

चमकीले कागज़ से एक नाव बनाओ और A4 आकार के कागज़ पर चिपकाओ I

 



You may also like 


जैसा सवाल वैसा जवाब ( Video )

जैसा सवाल वैसा जवाब ( Reading Comprehension Test )

मन के भोले भाले बादल 






No comments:

Post a Comment