Saturday, January 29, 2022

हुदहुद अनुच्छेद लेखन कक्षा 4 हिन्दी

हुदहुद के वारे में एक अनुच्छेद लिखो I


हुदहुद

हुदहुद एक बहुत सुन्दर पक्षी है I इसके सिर पर परों का ताज होता है I उसे कलगी कहते हैं I यह पक्षी हमारे देश के सभी भागों में पाए जाते हैं I हुदहुद को हजामिन चिड़िया , हूप ऊ , पदुबया , शाह सुलेमान जैसे नामों से बुलाते हैं I इसका शरीर रंग-बिरंगा और चटकीला होता है I चोंच पतली , लम्बी तथा तीखी होने के कारण ज़मीन से कीड़े मकोड़ों को ढूँढ़ निकालता है I मादा हुदहुद तीन से दस तक अंडे देती है I उस वक़्त नर भोजन लाकर खिला जाता है I यह अपनी सुन्दरता के लिए मशहूर है I पर इसे पालतू नहीं बनाया जा सकता I

  

Friday, January 28, 2022

हुदहुद | कक्षा 4 | हिन्दी | HudHud | Class 4 | Hindi | NCERT Solutions

शब्दावली

शब्दाभ्यास

शब्द

तीन बार लिखें

हुदहुद

………………

………………

………………

कलगी

………………

………………

………………

सुलेमान

………………

………………

………………

उड़नखटोला

………………

………………

………………

परामर्श

………………

………………

………………

चेतावनी

………………

………………

………………

चौकन्ना

………………

………………

………………

चटकीला

………………

………………

………………

नहरनी

………………

………………

………………

 

शब्दार्थ

शब्द

अर्थ

हुदहुद

एक सुन्दर पक्षी जिसके सिर पर ताज होता है

कलगी

परों का ताज

सुलेमान

एक बादशाह या राजा

उड़नखटोला

उड़ता हुआ एक काल्पनिक विमान

परामर्श

सलाह

चेतावनी

सतर्क करने के लिए कही जाने वाली बात

चौकन्ना

सावधान

चटकीला

चमकीला

नहरनी

नाखून काटने की चीज़

पाठ्य-पुस्तक प्रश्न-उत्तर

तुम्हारी समझ

( क )  हुदहुद को कहीं ‘हजामिन’ चिड़िया और कहीं ‘पदुबया’ के नाम से पुकारते हैं I क्यों ?

उत्तर :

हुदहुद की चोंच नाखून कातने वाली ‘नहरनी’ से बहुत मिलती है , इसलिए इसे हजामिन चिड़िया कहकर पुकारते हैं I

दूब में कीड़ा ढूँढने के कारण इसे हमारे देश में कहीं कहीं पदुबया कहकर पुकारते हैं I

( ख ) हुदहुद की चोंच पतली, लम्बी और तीखी होती है I इस बात को ध्यान में रखकर बताओ –

  • वे कैसा भोजन खाते होंगे ?
  • चोंच से वे क्या-क्या काम ले सकते होंगे ?

उत्तर :

वे कीड़े-मकोड़े खाते होंगे I

चोंच से वे दूब में कीड़े ढूँढने में , घोंसला बनाने में इस्तेमाल करते होंगे I

मैंने जाना

पाठ में से ऐसे शब्दों की सूची बनाओ जो पक्षियों के लिए इस्तेमाल होते हैं I

उत्तर :

जानती थी

पढ़कर मालूम हुआ

जानना चाहती हूँ

कैसे/कहाँ से पता लगाऊँगी

पंख

चोंच

गर्दन

पर

चोटी

दुम

अंडा

घोंसला

हुदहुद

गिद्ध

कलगी

 

पालतू न बनाए जाने वाले पक्षियों की सूची

कलगी होने वाले पक्षियों के नाम

अण्डों से चूज़े निकलने में कितने दिन लगते हैं ?

 

पुस्तकालय से

 

शिक्षक से पूछकर

 

गूगल से

 पहचानें कैसे ?

( क ) अगर तुम्हें हुदहुद को पहचानने में किसी की मदद करनी है तो तुम उसे कौन-सी बातें बताओगे ? चार-पाँच वाक्यों में लिखो I

उत्तर :

अगर मुझे हुदहुद को पहचानने में किसी की मदद करनी है तो मैं उसे नीचे दी गई  बातें बताना चाहूँगा I

हुदहुद का सारा शरीर रंग-बिरंगा और चटकीला होता है I पंख काले-काले होते हैं जिन पर मोटी सफ़ेद धारियाँ बनी होती हैं I गर्दन का अगला हिस्सा बादामी रंग का होता है I चोटी भी बादामी रंग की होती है I दुम का भीतरी हिस्सा सफ़ेद और बाहरी हिस्सा काले रंग का होता है I चोंच पतली, लम्बी तथा तीखी होती है I इनके सिर पर परों की कलगी होती है I

( ख ) अब कौवे या कबूतर को पहचानने के लिए चार – पाँच बिंदु लिखो I यह लिखने के लिए तुम्हें इन पक्षियों को कुछ समय तक बहुत गौर से देखना होगा I

उत्तर :

कौवे काले रंग के होते हैं I ये बड़े ही चतुर पक्षी हैं I का का करके बोलते हैं I इसकी चोंच बहुत मजबूत होती है Iयह पक्षी सड़ी और गली वस्तुएं खाता है I यह पक्षी हर जगह पाया जाता है I

तरह - तरह के नाम

तुम्हारे आसपास कौन-कौन से पक्षी पाए जाते हैं , उनके नामों की सूची बनाओ I

उत्तर :

हमारे आसपास पाए जाने वाले पक्षियों की सूची कुछ इस प्रकार हैं –

कौवा , मैना , तोता , बगुला , कबूतर , गोरैया , कोयल , मुर्गा इत्यादि I

रंगा-रंग

( क )  बताओ कि ऐसे रंग किन-किन चीज़ों के होते हैं I

उत्तर :

रंग का नाम

इस रंग की चीज़ों के नाम

गहरा

बाल , कोयला , कौवा , भालू

फीका

बादल , आसमान , मटका , कबूतर

भड़कीला

मछली , मोर , तोता

सुनहरा

जेवर , मूर्ति

( ख )  यूनी ने आसमानी रंग की कमीज़ पहनी है I

‘आसमानी’ रंग का नाम कैसे बना होगा ? सोचो I

ऐसे ही कुछ और रंगों के नाम लिखो जो किसी चीज़ के नाम पर पड़े हैं I

उत्तर :

आसमानी

ताम्बई  

बैंगनी

नारंगी

केसरी

बादामी

नीला

जामुनी

 

शब्द एक-अर्थ अनेक

  • शाह की भेंट हुदहुदों के मुखिया से हुई I
  • मुझे मेरी बहन ने एक बहुत सुन्दर भेंट दी I

तुम भी कोई ऐसे चार शब्द सोचो जिनके दो मतलब निकलते हैं I उनका वाक्यों में प्रयोग करो I

( क ) 

मैं जल पी रहा हूँ I

आज हमारा खाना जल गया I

( ख ) 

नदी में मगर रहता है I

मुझे नदी में नहाना पसंद है मगर डर भी लगता है I

( ग ) 

नए शब्द का अर्थ मुझे पता है I

कुछ खरीद ने के लिए अर्थ की ज़रूरत है I

( घ ) 

मैं बस में सफ़र करना पसंद करता हूँ I

मेरा बस चले तो मैं सबको खुश कर दूंगा I

नाम

हुदहुद एक बहुत ही सुन्दर पक्षी है I

हुदहुद और पक्षी, दोनों को ही हम संज्ञा कहते हैं I

अब नीचे दी गई तालिका को आगे बढ़ाओ I

उत्तर :

हुदहुद

पक्षी

भारत

देश

अनार

फल

सुलेमान

बादशाह  

गिद्ध

पक्षी

 


गृहकार्य

1. विशेषण शब्द लिखो

विशेषण शब्द

शब्द

विशेषण शब्द

शब्द

.............

धूप

.............

कलगी

.............

मुखिया

.............

पक्षी

.............

कहानी

.............

शरीर

.............

पंख

.............

धारियाँ

.............

गर्दन

.............

चोटी

.............

चोंच

.............

बोली

 2. नीचे दिए गए शब्दों से संज्ञा शब्दों को छाँटो I

हुदहुद

बादामी

विख्यात

मुखिया

समाप्त

भीतर

आकाश

देश

कलगी

सोना

चटकीला

फैलाना

चोटी

ढूंढ़ना

खोदना

सुलेमान

 

3. नीचे दिए गए शब्दों के पर्यायवाची शब्द लिखो I

शब्द

पर्यायवाची शब्द

शब्द

पर्यायवाची शब्द

पक्षी

.................

बादशाह

.................

आकाश

.................

पंख

.................

मदद

.................

प्रसन्न

.................

सलाह

.................

वंश

.................

समाप्त

.................

कलगी

.................

चटकीला

.................

विख्यात

.................

4.  नीचे दिए गए चीज़ों के नाम से बनने वाले रंगों के नाम लिखो I

चीज़

रंग

चीज़

रंग

आसमान

.................

जामुन

.................

बैंगन

.................

केसर

.................

बादाम

.................

नील

.................

सोना

.................

संतरा

.................

सिंदूर

.................

कत्था

.................

 

 


विषय संवर्धन गतिविधि

अनुच्छेद लेखन

प्रश्न.  हुदहुद के वारे में एक अनुच्छेद लिखो I ( नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर बताओ और अनुच्छेद बनाओ I

1. हुदहुद क्या है ?

2. यह कहाँ पाया जाता है ?

3. यह देखने को कैसा है ?

4. हुदहुद का कौनसा अंग सबसे खास है ?

5. हुदहुद को कलगी कैसे मिली ?

6. इसको किस नाम से बुलाया जाता है I

7. हुदहुद का शरीर के बारे में लिखो I

8. मादा हुदहुद कितने अंडे देती है ?

9. मादा हुदहुद को कौन खाना खिलाता है ?

10. क्या हुदहुद को पालतू बनाया जा सकता है ?


उत्तर जानने के लिए यहाँ क्लिक करें