हुदहुद के वारे में एक अनुच्छेद लिखो I
हुदहुद
हुदहुद एक बहुत सुन्दर पक्षी है I इसके सिर पर परों का ताज होता है I उसे कलगी कहते हैं I यह पक्षी हमारे देश के सभी
भागों में पाए जाते हैं I हुदहुद को हजामिन चिड़िया , हूप ऊ ,
पदुबया , शाह सुलेमान जैसे नामों से बुलाते हैं I इसका शरीर
रंग-बिरंगा और चटकीला होता है I चोंच पतली , लम्बी तथा तीखी
होने के कारण ज़मीन से कीड़े मकोड़ों को ढूँढ़ निकालता है I मादा
हुदहुद तीन से दस तक अंडे देती है I उस वक़्त नर भोजन लाकर
खिला जाता है I यह अपनी सुन्दरता के लिए मशहूर है I पर इसे पालतू नहीं बनाया जा सकता I
No comments:
Post a Comment