Sunday, January 9, 2022

सुनीता की पहिया कुर्सी | कक्षा 4 | हिन्दी | Sunita Ki Pahiya Kursi | Class 4 | Hindi | NCERT Solutions

शब्दावली

शब्दाभ्यास

शब्द

तीन बार लिखो

पलंग

.................

.................

.................

पहिया कुर्सी

.................

.................

.................

कद

.................

.................

.................

राहत

.................

.................

.................

पैडिल

.................

.................

.................

अजीबोगरीब

.................

.................

.................

 

शब्दार्थ

शब्द

शब्दार्थ

पलंग

बड़ी एवं मजबूत चारपाई

पहिया कुर्सी

एक कुर्सी जिसमें पहिया लगा होता है

कद

लम्बाई

राहत

आराम

पैडिल

साईकिल का एक अंग जिस पर पैर रखा जाता है चलाने के लिए

अजीबोगरीब

अनोखा

पाठ्य-पुस्तक प्रश्न-उत्तर

कहानी से

1. सुनीता को सब लोग गौर से क्यों देख रहे थे ?

उत्तर:

सुनीता अकेले पहिया कुर्सी से बाज़ार जा रही थी इसलिए सब लोग उसकी बहादुरी की वजह से गौर से देख रहे थे I

2. सुनीता को दुकानदार का व्यवहार क्यों बुरा लगा ?

उत्तर:

सुनीता को दुकानदार का व्यवहार बुरा लगा क्योंकि उसने सुनीता को असमर्थ समझकर थैली सुनीता की गोदी में रख दी I

मज़ेदार

सुनीता को सड़क की ज़िन्दगी देखने में मज़ा आता है I

क) तुम्हारे विचार वसे सुनीता को सड़क देखना अच्छा क्यों लगता होगा ?

उत्तर:

सुनीता पहली बार बाज़ार जा रही थी I सड़क किनारे हो रही गतिविधियाँ उसे नई नई लग रही थी I इसलिए उसे अच्छा लगता होगा I

ख ) अपने घर के आसपास की सड़क को ध्यान से देखो और बताओ –

  • तुम्हें क्या-क्या चीज़ें नज़र आती हैं ?
  • लोग क्या-क्या करते हुए नज़र आते हैं ?

उत्तर:

गाड़ियों को आना-जाना , पेड़-पौधे, मैदान , बिजली के खम्भे , लोगों का सड़क पर चलना आदि चीज़ें नज़र आती हैं I

लोग अपने फोन पर बात करते हुए , सड़क पर चलते हुए , सड़क किनारे बैठे हुए , पानी पूरी खाते हुए , चाय पीते हुए , गाड़ी की इंतज़ार करते हुए नज़र आते हैं I

मनाही

फ़रीदा की माँ ने कहा , “इस तरह के सवाल नहीं पूछने चाहिए I

फ़रीदा पहिया कुर्सी के बारे में जानना चाहती थी पर उसकी माँ ने उसे रोक दिया I

क) माँ ने फ़रीदा को क्यों रोक दिया होगा ?

उत्तर:

फ़रीदा के प्रश्नों से सुनीता को बुरा लग सकता था इसलिए माँ ने फ़रीदा को रोक दिया होगा I

ख ) क्या फ़रीदा को पहिया कुर्सी के बारे में नहीं पूछना चाहिए था ? तुम्हें क्या लगता है ?

उत्तर:

मुझे लगता है फ़रीदा को पहिया कुर्सी के बारे में सुनीता से नहीं पूछना चाहिए था क्योंकि सुनीता को बुरा लगता I

ग ) क्या तुम्हें भी कोई काम करने या कोई बात कहने से मना किया जाता है ? कौन मना करता है ? कब मना करता है ?

उत्तर:

हाँ , हमें भी कोई काम करने या कोई बात कहने से हमारे गुरुजन मना करते हैं I

बुरा करने को , बुरा बोलने को , बुरा देखने को , बुरा सुनने को , बुरे लोगों से मिलने को , बुरा खाने को आदि करने के लिए मना करते हैं I

मैं भी कुछ कर सकती हूँ .....

1. यदि सुनीता तुम्हारी पाठशाला में आए तो उसे किन-किन कामों में परेशानी आएगी ?

उत्तर:

अगर सुनीता हमारी पाठशाला में आए तो उसे शौचालय जाने में , पाठशाला की सीढ़ी चढ़ने में , व्यायाम करने में , खेलने में जैसे कामों में परेशानी आएगी I

2. उसे यह परेशानी न हो इसके लिए अपनी पाठशाला में क्या तुम कुछ बदलाव सुझा सकती हो ?

उत्तर:

उसे परेशानी न हो इसके लिए हम निम्न लिखित बदलाव कर सकते हैं –

  • सुनीता जैसे बच्चों के लिए एक अलग शौचालय का व्यवस्था किया जाना चाहिए I
  • सीढ़ी के बदले पहिया कुर्सी चढ़ने के लिए एक ढलान बनाया जाना चाहिए  I
  • उसके लिए अलग खेल उपकरण का व्यवस्था किया जाना चाहिए I
  • एक महिला कर्मचारी सिर्फ उनके देख-रेख के लिए होनी चाहिए I 


प्यारी सुनीता

सुनीता के बारे में पढ़कर तुम्हारे मन में कई सवाल और बातें आ रही होंगी I वे बातें सुनीता को चिट्ठी लिखकर बताओ I

उत्तर :

केंद्रीय विद्यालय कोरापुट

ओड़िशा , ७६४०२०

दिनांक : १८.०१.२०२२ / १८ जनवरी 22

प्रिय सुनीता / प्यारी सुनीता ,

                   तुम्हें मेरा अभिनन्दन I सुनीता की पहिया कुर्सी पाठ पढ़कर तुम्हारे बारे में कई बातें जानने को मिली I मुसीबत को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना ही ज़िन्दगी है – यही शिक्षा मिली I तुम्हारी हिम्मत हमारे लिए एक प्रेरणा है I तुम्हारे लिए कुछ प्रश्न मेरे मन में है  I तुम अपने साथिओं के साथ किस तरह के खेल खेलती हो, कठिन काम करने के लिए कौनसे तरीके अपनाती हो उन्हें जरुर बताना I तुम्हारे उत्तर की प्रतीक्षा में .....

तुम्हारी सहेली / तुम्हारा मित्र

................................... ( अपना नाम लिखो )

कक्षा 4

कहानी से आगे

सुनीता ने कहा, “मैं पैरों से चल ही नहीं सकती I

( क )  सुनीता  अपने पैरों से चल-फिर नहीं सकती I तुमने पिछले साल पर्यावरण अध्ययन की किताब आस-पास में रवि भैया के बारे में पढ़ा होगा I रवि भैया देख नहीं सकते फिर भी वे किताबें पढ़ लेते हैं I

  • वे किस तरह की किताबें पढ़ सकते हैं ?

उत्तर :

वे ब्रेली लिपि की किताबें पढ़ सकते हैं I

  • उस तरह की किताबों के बारे में सबसे पहले किसने सोचा ?

उत्तर :

उस  तरह की किताबों के बारे में सबसे पहले लुईस ब्रेली ने सोचा I

( ख ) आस-पास में कुछ ऐसे लोगों के बारे में भी बात की गई है जो सुन-बोल नहीं सकते हैं I

  • क्या तुम ऐसे किसी बच्चे को जानते हो जो सुन-बोल नहीं सकता ?
  • तुम उसे किस तरह से अपनी बात समझाते हो ?

उत्तर:

हमारे गली में एक बच्चा है जो सुन-बोल नहीं सकता I हम उसे इशारों से अपनी बात समझाते हैं I


 

गृह कार्य

वाक्य बनाना

नीचे दिए गए शब्दों से एक एक वाक्य बनाओ I

शब्द

वाक्य

बिस्तर

......................................................................

सड़क

......................................................................

कद

......................................................................

पलंग

......................................................................

मैदान

......................................................................

 संज्ञा शब्द - विशेषण शब्द

सुनीता

चमक

बिस्तर

बाज़ार

पलंग

अकेले

मदद

फुर्ती

अचार

मेज़

अजीब

सड़क

गुस्सा

लड़का

आँख

 

संज्ञा शब्द

विशेषण शब्द

 

 

 

 

 

पर्यायवाची शब्द

नीचे दिए गए शब्दों के पर्यायवाची शब्द लिखें I

शब्द

पर्यायवाची शब्द

शब्द

पर्यायवाची शब्द

कुर्सी

..................

सुबह

..................

पहिया

..................

पलंग

..................

कठिन

..................

तरीका

..................

झोला

..................

सड़क

..................

उदास

..................

कद

..................

मदद

..................

अजीबोगरीब

..................

 

वचन बदलना

नीचे दिए गए शब्दों के वचन बदलो I

एक वचन

बहु वचन

एक वचन

बहु वचन

जूता

.................

कपड़ा

.................

आँख

.................

पहिया

.................

कुर्सी

.................

टाँग

.................

सड़क

.................

तरीका

.................

बोतल

.................

अलमारी

.................

लड़का

.................

चीज़

.................

सीढ़ी

.................

थैली

.................

 खाली जगह भरो और वाक्य बनाओ

नीचे दिए गए शब्दों से खाली जगह भरो और सही वाक्य बनाओ I

धीरे – धीरे

व्यवहार

थैला

अलमारी

मुस्कुरा

फुर्ती से

कुर्सी

नहा- धोकर

गोदी

परवाह

 

1. सुनीता आज सभी काम .................. निपटाना चाहती थी I

2. आठ बजे तक सुनीता ................. तैयार हो गई I

3. रास्ते में कई लोग सुनीता को देखकर ..................... रहे थे I

4. उसे फ़रीदा की माँ का .................. समझ में नहीं आया I

5. दुकानदार ने थैली उसकी ................ में रख दी I

6. लोगों ने उन्हें घूरा परंतु अब सुनीता को उनकी ................. नहीं थी I

7. अचार .................. में थी I

8. पर इस ............... में भला ऐसी क्या खास बात है ?

 वर्तनी

1. खाली जगह भरो और सही शब्द बनाओ I

......

या

 

 

........

चा

 

 

 

 

 

 

 

 

बो

.......

 

 

दा

......

 

 

 

 

 

 

 

 

.......

पा

.......

 

 

 

 

 

2. सही शब्द पर गोला लगाओ I

क )

परबाह

परवाह

परवा

ख )

व्यवहार

ब्यवहार

ब्यबहार

ग )

अजीबगरिब

अजीवोगरीव

अजीबोगरीब

घ )

दोकानदार

दुकानदार

दूकानदार

ङ )

ज़िन्दगी

जिंदेगी

जीन्दगी

 

 

 

No comments:

Post a Comment