Thursday, January 13, 2022

सुनीता की पहिया कुर्सी | बोधात्मक पठन | कक्षा 4 | हिन्दी | Sunita Ki Pahiya Kursi |Reading Comprehension | Class 4 | Hindi

अनुच्छेद 1

नीचे दिए गए अनुच्छेद पढ़ें और पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखें I

सुनीता सुबह सात बजे सोकर उठी I कुछ देर तो वह अपने बिस्तर पर ही बैठी रही I वह सोच रही थी कि आज उसे क्या-क्या काम करने हैं I उसे याद आया कि आज तो बाज़ार जाना है I सोचते ही उसकी आँखों में चमक आ गई I सुनीता आज पहली बार अकेले बाज़ार जाने वाली थी I

उसने अपनी टाँगों को हाथ से पकड़ कर खींचा और उन्हें पलंग से नीचे की ओर लटकाया I फिर पलंग का सहारा लेती हुई अपनी पहिया कुर्सी तक बढ़ी I सुनीता चलने-फिरने के लिए पहिया कुर्सी की मदद लेती है I आज वह सभी काम फुर्ती से निपटाना चाहती थी I हालाँकि कपड़े बदलना, जूते पहनना आदि उसके लिए कठिन काम हैं I पर अपने रोज़ाना के काम करने के लिए उसने स्वयं ही कई तरीके ढूँढ़ निकाले हैं I

प्रश्न 1. इस अनुच्छेद का मुख्य चरित्र कौन है ?

...............................................................................................................

प्रश्न 2. सुनीता कितने बजे सोकर उठी ?

...............................................................................................................

प्रश्न 3. सुनीता बिस्तर पर क्या सोच रही थी ?

...............................................................................................................

प्रश्न 4सुनीता की आँखों में क्यों चमक आ गई ?

...............................................................................................................

प्रश्न 5सुनीता पहिया कुर्सी की मदद क्यों लेती थी ?

...............................................................................................................

प्रश्न 6सुनीता के लिए कौनसे काम कठिन थे ?

...............................................................................................................

प्रश्न 7सबेरा शब्द का पर्यायवाची शब्द इस अनुच्छेद से ढूँढ़ कर लिखो I

...............................................................................................................

प्रश्न 8आँखों में चमक आना मुहावरे का अर्थ क्या है ?

...............................................................................................................

प्रश्न 9तरीके शब्द का एक वचन शब्द क्या है ?

...............................................................................................................

प्रश्न 10टाँग शब्द का लिंग बताओ I

...............................................................................................................

 

अनुच्छेद 2

नीचे दिए गए अनुच्छेद पढ़ें और पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखें I

सुनीता को सड़क की ज़िन्दगी देखने में मज़ा आता है I चूँकी आज छुट्टी है इसलिए हर जगह बच्चे खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं I सुनीता थोड़ी देर रुक कर उन्हें रस्सी कूदते , गेंद खेलते देखती रही I वह थोड़ी उदास हो गई I वह भी उन बच्चों के साथ खेलना चाहती थी I खेल के मैदान में उसे एक लड़की दिखी, जिसकी माँ उसे वापिस लेने के लिए आई थी I दोनों एक -  दूसरे को टुकुर-टुकुर देखने लगे I

फिर सुनीता को एक लड़का दिखा I उस बच्चे को बहुत सारे बच्चे “छोटू – छोटू” बुलाकर चिढ़ा रहे थे I उस लड़के का कद बाकी बच्चों से बहुत छोटा था I सुनीता को यह सब बिल्कुल अच्छा नहीं लगा I

1. हर जगह बच्चे खेलते हुए क्यों दिखाई दे रहे हैं ?

...............................................................................................................

2. सुनीता क्यों उदास हो गई ?

...............................................................................................................

3. उस लड़की की माँ मैदान में क्यों आई थी ?

...............................................................................................................

4. एक बच्चे को बाकी बच्चे क्या बुलाकर चिढ़ा रहे थे ? क्यों ?

...............................................................................................................

5. सुनीता को क्या अच्छा नहीं लगा ?

...............................................................................................................

6. वह थोड़ी उदास हो गई I इस वाक्य को अपने शब्दों में लिखो I

...............................................................................................................

7. खाली जगह भरो I कद छोटा  : छोटू : : ज़्यादा मोटा : ..................

8. उदास शब्द का विलोम शब्द क्या है ?

...............................................................................................................

9. सड़क शब्द का पर्यायवाची शब्द क्या है ?

...............................................................................................................

10. मैदान शब्द से एक वाक्य बनाओ I

...............................................................................................................

 

 

उत्तर जानने के लिए यहाँ क्लिक करें ( Click here for answer )


 

 

No comments:

Post a Comment