अनुच्छेद 1
नीचे दिए गए अनुच्छेद पढ़ो और पूछे गए प्रश्नों के उत्तर
लिखो I
एक दिन भीखूभाई का मन नारियल खाने का हुआ I ताज़ा – मुलायम , कसा हुआ , शक्कर के साथ I म्म्म्म्म ! उसके बारे में सोचते ही भीखूभाई ने अपने होठों को चटकारा ,
“वाह क्या मीठा -मीठा सा स्वाद होगा !”
लेकिन एक छोटी -सी समस्या थी I घर में तो एक भी नारियल नहीं था I
“ओहो ! अब मुझे बाज़ार जाना पड़ेगा ,” उन्होंने अपनी पत्नी
लाभुबेन से कहा I
लाभुबेन अपने कंधे उचकाकर बोलीं , “खाना है तो जाना है I”
एक समस्या और थी I
भीखूभाई ने कहा , “पैसे खर्च करने पड़ेंगे ,”
लाभुबेन बोली , “हाँ I पैसे तो खर्च करने पड़ेंगे I”
1. भीखूभाई का मन क्या खाने का हुआ ?
................................................................................................
2. भीखूभाई की पत्नी का नाम क्या था ?
................................................................................................
3. भीखूभाई नारियल को कैसे खाना चाहते थे ?
................................................................................................
4. भीखूभाई ने अपने होठों को क्यों चटकारा ?
................................................................................................
5. नारियल खाने में क्या समस्या थी ?
................................................................................................
6. भीखूभाई को क्यों बाज़ार जाना पड़ेगा ?
................................................................................................
7. समस्या शब्द का लिंग बताओ I
................................................................................................
8. नामवाले शब्दों को छाँटो I
नारियल |
मीठा – मीठा |
खाने |
शक्कर |
ताज़ा-मुलायम |
होंठ |
भीखूभाई |
बाज़ार |
9. समस्या शब्द से एक वाक्य बनाओ I
................................................................................................
10. कंधे शब्द का एक वचन शब्द लिखो I
................................................................................................
अनुच्छेद 2
नीचे दिए गए अनुच्छेद पढ़ो और पूछे गए प्रश्नों के उत्तर
लिखो I
वे अपने आप से बोले , “टहलने का एक मौका है और रूपए भर की
बचत भी हो जाएगी I” खुशी से घुरघुराते भीखूभाई ने छड़ी को ज़मीन पर थपथपाया I
मंडी में कोलाहल फैला हुआ था I व्यापारियों की ऊँची – ऊँची आवाजें गूँज
रही थीं I
“बटाटा-आलू , बटाटा-आलू! कांदा -प्याज़ कांदा -प्याज़! गाजर
गाजर गाजर ! कोबी – बंदगोभी कोबी – बंदगोभी !”
माथे का पसीना पोंछकर भीखूभाई ने इधर-उधर ताका I नारियलवाले को देखकर पूछा, “अरे भाई , एक
नारियल कितने में दोगे ?”
“सिर्फ़ एक रुपया काका,” नारियलवाले ने जवाब दिया, “जो चाहे ले जाओ I जल्दी I”
1. इस अनुच्छेद में ‘वे’ शब्द का इस्तेमाल किसके लिए किया गया
है ?
................................................................................................
2. भीखूभाई क्यों खुश थे ?
................................................................................................
3. मंडी का माहोल कैसा था और क्यों ?
................................................................................................
4. मंडी में क्या क्या बिक रहा था ?
................................................................................................
5. भीखूभाई ने नारियलवाले से क्या पूछा ?
................................................................................................
6. नारियलवाले ने एक नारियल का दाम कितना बताया ?
................................................................................................
7. कोलाहल शब्द का अर्थ क्या हो सकता है ?
................................................................................................
8. व्यापारी किसे कहते हैं ?
................................................................................................
9. व्यापारी शब्द का बहु वचन शब्द क्या है ?
................................................................................................
10. बचत शब्द का विलोम शब्द लिखो I
................................................................................................
अनुच्छेद 3
नीचे दिए गए अनुच्छेद पढ़ो और पूछे गए प्रश्नों के उत्तर
लिखो I
भीखूभाई की बात सुनकर माली ने कहा , “ अरे काका I मुफ़्त में चाहिए न ? यह रहा पेड़ और वह रहा
नारियल I पेड़ पर चढ़ जाओ और जितने चाहो तोड़ लो I वहाँ नारियल की कोई कमी नहीं है I पैसे तो मेरी
मेहनत के हैं I”
“सच? जितना चाहूँ ले लूँ ?” भीखूभाई तो खुशी से फूले न समाए I “मेरा यहाँ तक आना बेकार नहीं गया !”
उन्होंने जल्दी-जल्दी पेड़ पर चढ़ना शुरू कर दिया I
पेड़ पर चढ़ते -चढ़ते भीखूभाई ने सोचा “बहुत अच्छे ! मेरी तो
किस्मत खुल गई I जितने
नारियल चाहे तोड़ लूँ और पैसे भी न दूँ I क्या बात है !”
1. माली ने भीखूभाई को किस रिश्ते से संबोधित किया ?
................................................................................................
2. “अरे काका I मुफ़्त में चाहिए न ?” यह वाक्य किसने किसे कहा ?
................................................................................................
3. माली ने मुफ़्त नारियल पाने के लिए क्या सुझाव दिया ?
................................................................................................
4. मुफ़्त में नारियल पाने के लिए भीखूभाई कहाँ गए ?
................................................................................................
5. माली किस लिए पैसे लेता था ?
................................................................................................
6. भीखूभाई ने क्यों सोचा कि उनका जाना बेकार नहीं गया ?
................................................................................................
7. मुफ़्त शब्द का पर्यायवाची शब्द क्या है ?
................................................................................................
8. किस्मत शब्द से एक वाक्य बनाओ I
................................................................................................
9. फूले न समाना मुहावरे का अर्थ क्या है ?
................................................................................................
10. मेहनत शब्द का लिंग बताओ I
................................................................................................
No comments:
Post a Comment