Thursday, February 17, 2022

सत्रांत परीक्षा | पुनरावलोकन | कक्षा 4 | हिन्दी | Session Ending Examination | Revision | Class 4 | Hindi

कौन

1. कौन कविता में किस जीव के बारे में बताया गया है ? उस जीव के बारे में दो वाक्य लिखो I

2. चूहा घर में क्या क्या शरारत किया कौन कविता के हिसाब से लिखो I

3. कबाड़ी क्या क्या सामान खरीदते हैं ?

4. किसी चार जीवों की सूची तैयार करो जो हमारे घर में घूस जाते हैं I

5. कविता पूरा करो I

किसने जिल्द काट डाली है ?

...................................................

रोज़ टाँगता धो-धोकर मैं

....................................................

6. चूहे  के कारण क्या क्या नुकसान हुआ ?

स्वतंत्रता की ओर

1. साबरमती आश्रम के बारे में दो वाक्य लिखो I

2. महात्मा गाँधी के बारे में तीन वाक्य लिखो I

3. आश्रम में ठहरने वालों को क्या काम करना पड़ता था ?

4. गाँधी जी क्यों जुलूस निकालते थे ?

5. गाँधीजी ने धनी को दांडी न जाने के लिए कैसे मनाया ?

6. गाँधी जी ब्रिटिश सरकार के खिलाफ़ क्यों जुलूस निकालते थे ?

7. गांधीजी ने पानी से नमक बनाने के लिए क्यों निश्चित किया ?

8. धनी बिन्नी की देखभाल कैसे करता था ?

9. धनी ने गांधी जी से सुबह के समय बात करना क्यों ठीक समझा होगा ?

थप्प रोटी थप्प दाल

1. नाटक का नाम थप्प रोटी थप्प दाल क्यों है ?

2. बच्चों ने खाने – पीने की चीज़ें छींके में क्यों रखीं ?

3. दही बिलोने के लिए किन-किन चीज़ों की ज़रुरत होगी ?

4. कौन बिल्ली बनने के लिए तैयार हो गई और क्यों ?

5. नीना चुन्नू और टिंकू से ही दाल क्यों बनवाना चाहती होगी ? 

पढ़क्कू की सूझ

1. पढ़क्कूका नाम पढ़क्कू क्यों पड़ा होगा ?

2. बैल चलता है कि नहीं जानने के लिए मालिक ने क्या किया था ?

3. पढ़क्कू ने मालिक को बेवकूफ क्यों कहा ?

4. पढ़क्कू क्यों फ़िक्र में पड़ गए ?

5. पंक्तियाँ  पूरा करो I

( i )

कई दिनों तक रहे सोचते , ........................

........................................, निश्चय कोई ढब है I

( ii )

यहाँ सभी कुछ ..........................................

बैल हमारा .................................................

सुनीता की पहिया कुर्सी

1. सुनीता को सब लोग गौर से क्यों देख रहे थे ?

2. सुनीता को दुकानदार का व्यवहार क्यों बुरा लगा ?

3. सुनीता की आँखों में क्यों चमक आ गई ?

4. एक बच्चे को बाकी बच्चे क्या बुलाकर चिढ़ा रहे थे ? क्यों ?

5. सुनीता पहिया कुर्सी की मदद क्यों लेती थी ?

हुदहुद

1. हुदहुद को कहीं ‘हजामिन’ चिड़िया और कहीं ‘पदुबया’ के नाम से पुकारते हैं I क्यों ?

2. अगर तुम्हें हुदहुद को पहचानने में किसी की मदद करनी है तो तुम उसे कौन-सी बातें बताओगे ? चार-पाँच वाक्यों में लिखो I

3. सुलेमान ने किससे मदद माँगी और क्यों ?

4. हुदहुदों के सिर पर कैसे कलगी निकल आई ?

5. हुदहुद का शरीर कैसा होता है ?

6. हुदहुद अपनी चोंच को कैसे इस्तेमाल करता है ?

7. हुदहुद को अंग्रेज़ी में क्या कहा जाता है ? क्यों ?

8. हुदहुद को शाह सुलेमान क्यों पुकारते हैं ?

9. मादा हुदहुद को खाना कौन खिलाता है ? क्यों ?

मुफ़्त ही मुफ़्त

1. हर बार भीखू भाई कम दाम देना चाहते थे I क्यों ?

2. हर जगह नारियल के दाम में फ़र्क क्यों था ?

3. भीखू भाई के बारे में दो वाक्य लिखो I

4. भीखूभाई अपने घर से किस किस जगह होकर नारियल तक पहुँचे लिखो I

5. नारियल खाने में क्या समस्या थी ?

6. मंडी का माहोल कैसा था और क्यों ?

7. मंडी में क्या क्या बिक रहा था ?

8. माली ने मुफ़्त नारियल पाने के लिए क्या सुझाव दिया ?

9. मुफ़्त में नारियल पाने के लिए भीखूभाई कहाँ गए ?

व्याकरण

1. नीचे दिए गए शब्दों के लिंग बदलो I

पुलिंग

स्त्रीलिंग

सेवक

.........................

पुत्र

.........................

ससुर

.........................

सेठ

.........................

आचार्य

.........................

 

2. जोड़ा बनाओ

नाग

नारी

नर

सेठानी

सेठ

माता

शिक्षक

नागिन

पिता

शिक्षिका

 

3. विशेषण शब्द लिखो

विशेषण शब्द

शब्द

विशेषण शब्द

शब्द

.............

धूप

.............

कलगी

.............

मुखिया

.............

पक्षी

.............

कहानी

 

 

4. नीचे दिए गए शब्दों के पर्यायवाची शब्द लिखो I

शब्द

पर्यायवाची शब्द

शब्द

पर्यायवाची शब्द

पक्षी

.................

बादशाह

.................

आकाश

.................

पंख

.................

मदद

.................

 

 

5. नीचे दिए गए चीज़ों के नाम से बनने वाले रंगों के नाम लिखो I

चीज़

रंग

चीज़

रंग

आसमान

.................

जामुन

.................

बैंगन

.................

केसर

.................

बादाम

.................

 

 

6. नीचे दिए गए वाक्यों को ले कर प्रश्न बनाओ I

(i) चूहे ने हमारे बटन कुतरे I

.....................................................................................................

(ii) मैं और मेरे पापा कल दिल्ली जाएँगे I

.....................................................................................................

(iii) दीदी को मिठाई बहुत पसंद है I

.....................................................................................................

(iv) यह कपड़ा बाज़ार में ही मिलेगा I

.....................................................................................................

(v) सुनील ने दो पहर के खाने में दाल , चावल , सब्जी और खीर खाया I

.....................................................................................................

7. नीचे लिखी कविता की पंक्तियाँ पढ़ो I जिन शब्दों के नीचे रेखा खिंची है , उनका अर्थ आपस में चर्चा करके बताओ I

(i) कभी खलीता पर बन आती

अनजाने पैसा गिर जाता

.............................................................................................

(ii) रोज़ टाँगता धो-धोकर मैं

कौन उठा ले जाता छन्ने

.............................................................................................

(iii) रोज़ रात-भर जगता रहता

खुर-खुर इधर-उधर है धाता

.............................................................................................

8. नीचे दिए गए शब्दों के लिंग बताओ I

रोटी

................

मट्ठा

................

सब्जी

................

आग

................

9. नीचे दिए गए शब्दों के तुकवाले शब्द कविता से ढूँढ़ कर लिखो I

शब्द

तुकवाले शब्द

शब्द

तुकवाले शब्द

पाए

..............

कोरे

..............

ऐसे

..............

जाए

..............

आओगे

..............

 

 

10. नीचे दिए गए मुहावरों में से कौन से मुहावरे मेहनत और कोशिश से जुड़े हैं ?

तलवार फैंकना

कोल्हू का बैल

त्योरियाँ बदलना

दिल पर जमना

जान आफत में होना

मन बैठ जाना

बात जँचना

 

एड़ी-चोटी का ज़ोर लगाना

चेहरा उतरना

बात साफ़ हो जाना

 

11. बताओ , ये लोग क्या गढ़ते हैं ?

सुनार

..................

कवि

..................

लुहार

..................

कुम्हार

..................

ठठेरा

..................

 

 

12. नीचे दिए गए शब्दों के पर्यायवाची शब्द पढ़क्कू की सूझ कविता से ढूँढ़कर लिखो I

शब्द

पर्यायवाची शब्द

मंतिख

...................

आश्चर्य

...................

गला

...................

वृषभ

...................

चिंता

...................

13. नीचे दिए गए शब्दों के विलोम शब्द लिखें I

शब्द

विलोम शब्द

साँझ

..............

तनिक

..............

मालिक

..............

चलना

..............

फ़िक्र

..............

14. नीचे लिखे वाक्यांशों के लिए एक शब्द लिखें I

वाक्यांश

एक शब्द

ज़्यादा पढ़ने वाला

............

ज़्यादा लड़ने वाला

............

अधिक बोलने वाला

............

अधिक खाने वाला

............

अधिक खर्च करने वाला

............

15. नीचे दिए गए शब्दों के वचन बदलो I

एक वचन

बहु वचन

एक वचन

बहु वचन

जूता

.................

कपड़ा

.................

आँख

.................

पहिया

.................

कुर्सी

.................

 

 

16. नीचे दिए गए शब्दों के पर्यायवाची शब्द लिखें I

शब्द

पर्यायवाची शब्द

शब्द

पर्यायवाची शब्द

तरीका

..................

सुबह

..................

पहिया

..................

पलंग

..................

कठिन

..................

 

 

17. नीचे दिए गए शब्दों से एक एक वाक्य बनाओ I

शब्द

वाक्य

बिस्तर

......................................................................

सड़क

......................................................................

कद

......................................................................

पलंग

......................................................................

मैदान

......................................................................

18. संज्ञा शब्द विशेषण शब्द छाँटो और नीचे दिए गए खाली जगह पर लिखो I

सुनीता

चमक

बिस्तर

बाज़ार

पलंग

अकेले

मदद

फुर्ती

अचार

मेज़

अजीब

सड़क

गुस्सा

लड़का

आँख

 

संज्ञा शब्द

विशेषण शब्द

 

 

 

 

 

 

वर्तनी  ( Coming soon ) Stay tuned

 

No comments:

Post a Comment