Tuesday, September 28, 2021

Class 4 Hindi Revision ( Half yearly ) Textual Q & Ans

अर्धवार्षिक परीक्षा  पुनरावलोकन कक्षा 4 हिन्दी

उत्तर

पाठ्याधारित प्रश्न-उत्तर

1. तूफ़ान क्या होता है ? बादलों को तूफ़ानी क्यों कहा गया है ?

उत्तर :

बारिश के साथ तेज़ हवा को तूफ़ान कहा जाता है बादल ही तेज़ हवा के साथ बरसात लाते हैं I इसलिए बादलों को तूफ़ानी कहा गया है I

2. साल के किन – किन  महीनों में ज़्यादा बादल छाते हैं ?

उत्तर :

साल के जुलाई और अगस्त के महीनों में ज़्यादा बादल छाते हैं I

3. कविता में बादलों के लिए कौन – कौन से शब्दों का इस्तेमाल किया गया है ?

उत्तर : मतवाले , शैतानी , ज़िद्दी , तूफ़ानी , भोले – भाले

4. ख्वाजा सरा ने बीरबल से क्या क्या सवाल पूछे ?

उत्तर :

  • संसार का केंद्र कहाँ है ?
  • आकाश में कितने तारे हैं ?
  • संसार की आबादी कितनी है ?

5. बीरबल ने ख्वाजा सरा के पहले प्रश्न का उत्तर क्या दिया ?

उत्तर:

यही स्थान चारों ओर से दुनिया के बीचों – बीच पड़ता है I

6. बीरबल ने ख्वाजा सरा के दूसरे प्रश्न का उत्तर क्या दिया ?

इस भेड़ के शरीर में जितने बाल हैं , उतने ही तारे आसमान में हैं I

7. दिनेश क्या खोज रहा था ?

उत्तर :

दिनेश किरमिच की गेंद खोज रहा था I

8. दीपक ने गेंद को अपना बताने के लिए उसके बारे में कौन-कौन सी बातें बताईं ?

उत्तर :

  • लाल रंग का निशान उसके ही गेंद पर था I
  • धरती पर टप्पा पड़ते हुए उसकी गेंद में से ऐसी ही आवाज़ आती थी I

9. पापा चौकीदार क्यों बनना चाहते थे ?

उत्तर : पापा चौकीदार बनना चाहते थे क्योंकि उन्हें यह सोचना बहुत अच्छा लगता था कि

  • जब सारा शहर सोता है , चौकीदार जागता है I
  • जब हर कोई सोया हुआ हो , वह खूब शोर मचा सकते हैं I

10. शंटिंग किसे कहते हैं ?

उत्तर :

रेलगाड़ी की साफ़-सफ़ाई कर के , इंजन को घुमाकर ईंधन – पानी भर के उसे अगली यात्रा के लिए तैयार करने को शंटिंग कहते हैं I

11. पापा जब बच्चे थे तो उन्होंने बहुत कुछ बनने को सोचा था I उसकी सूची तैयारी करो I

उत्तर :

  • चौकीदार
  • आइसक्रीम वाला
  • शंटिंग करने वाला
  • वायुयान चालक
  • अभिनेता
  • जहाज़ी
  • चरवाहा
  • कुत्ता
  • इंसान

 

12. जमाल साहब ने घूमने जाने से मना क्यों किया ?

उत्तर :

जमाल साहब के पास मामूली सी पोशाक थी इसलिए वे घूमने जाने से मना कर दिया I

13. नसीरुद्दीन ने जमाल साहब के अचकन के बारे में अपने पड़ोसियों  को  क्या क्या बात कही ?

उत्तर :

  • जो अचकन जमाल साहब ने पहन रखी है , वह नसीरुद्दीन की है I
  • जमाल साहब ने जो अचकन पहनी है वह इनकी अपनी ही है I
  • जमाल साहब ने जो अचकन पहनी है उसके बारे में नसीरुद्दीन चुप रहें तो अच्छा है I

14. नसीरुद्दीन किस खेल में माहिर थे ?

उत्तर :

नसीरुद्दीन तीरंदाज़ी में माहिर थे I

15. निशाना चूक जाने पर नसीरुद्दीन ने किसके नाम लिए ?

उत्तर :

निशाना चूक जाने पर नसीरुद्दीन ने काज़ी और सेनापति के नाम लिए I

16. भैया ने क्या बहाना किया ? क्यों ?

उत्तर :

भैया ने बहाना बनाया कि नाव बनाना उनके बस का काम नहीं है I वे आलस के कारण ऐसे बहाना बनाया I

17. कविता में किसकी गुल्लक खोलने को कहा गया है ? क्यों ?

उत्तर :

कविता में भैया की गुल्लक खोलने को कहा गया है I क्योंकि उनकी गुल्लक भारी है I

18. राजसभा में कौन कौन नहीं जाते थे ? क्यों ?

उत्तर :

राजसभा में गरीब , दुखी , विद्वान , सज्जन लोग नहीं जाते थे  क्योंकि वहाँ ऐसे लोगों का बिलकुल सत्कार नहीं होता था I

19. राजा दान क्यों नहीं देना चाहता था ?

उत्तर :

राजा बहुत कंजूस था I वह सोचता था कि दान देने से राजकोष खाली हो जायेगा और वह दिवालिया हो जायेगा इसलिए राजा दान देना नहीं चाहता था I

20. राजकोष का पैसा कैसे खर्चा होता था ?

उत्तर :

राजकोष का पैसा लकदक कपडे पहनने में , महल के सुगन्धित वस्त्रों में , मनोरंजन और महल की सजावट में खर्चा होता था I

21. नाव कैसे आगे बढ़ रही है ?

उत्तर :

नाव बूँदों -लहरों से लड़ते हुए आगे बढ़ रही है I






No comments:

Post a Comment