गणन संख्या और क्रमसूचक संख्या | CARDINAL NUMBERS | ORDINAL NUMBERS | दान का हिसाब | चौथी कक्षा | हिन्दी | Class 4 | Hindi
नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर बताओ
1. ऊपर दिए गए जानवरों के नाम बताओ I
.................................................................................................
2. कुल कितने जानवर हैं ?
.................................................................................................
3. कुल जानवरों की संख्या कैसे पता लगाया ?
.................................................................................................
4. पहले स्थान पर कौनसा जानवर है ?
.................................................................................................
5. हाथी किस स्थान पर है ?
.................................................................................................
6. कछुआ अगर बन्दर के जगह पर रहेगा तो उसका क्रम क्या होगा ?
.................................................................................................
7. सांप चौथे स्थान पर है I ( सही / गलत )
.................................................................................................
8. अगर गलत है तो सही स्थान क्या है ?
.................................................................................................
9. अगर बलशाली के क्रम में सजाएँगे तो सबसे पहले कौन रहेगा ?
.................................................................................................
10. अगर बलशाली के क्रम में सजाएँगे तो पाँचवें स्थान पर कौनसा
जानवर रहेगा ?
.................................................................................................
याद रखो 👇
एक , दो , तीन , चार , पाँच ..... आदि संख्या गिनने के लिए
इस्तेमाल किये जाते हैं I इसलिए इन्हें गणन संख्या कहते हैं I
पहला , दूसरा , तीसरा , चौथा , पाँचवाँ ........ आदि संख्या
अनुक्रमिक क्रम में क्रम या स्थान बताते हैं I इसलिए इन्हें क्रमसूचक संख्या कहते हैं I
नीचे दिए गए खाली जगह भरो I
गणन संख्या |
क्रमसूचक संख्या |
एक |
.................... |
.................... |
दूसरा |
तीन |
.................... |
चार |
.................... |
पाँच |
.................... |
.................... |
छठा |
.................... |
सातवाँ |
.................... |
आठवाँ |
नौ |
.................... |
दस |
.................... |
No comments:
Post a Comment