अनुच्छेद लेखन Paragraph Writing in Hindi Paragraph Writing on Rainy Season in Hindi
वर्षा ऋतु के बारे में एक अनुच्छेद लिखो I ( कम से कम 5 वाक्य )
वर्षा ऋतु
एक साल में छह ऋतु होते हैं I ग्रीष्म ऋतु के बाद वर्षा ऋतु आती है I जुलाई और अगस्त महीने को वर्षा ऋतु कहा जाता है I
इस समय बहुत बारिश होती है I नदी , नाले पानी से भर जाते हैं
कभी कभी बाढ़ भी आ जाती है I चारों तरफ हरा भरा हो जाता है I यह ऋतु जितना सुखद है उतनी ही पीड़ादायक है I इस ऋतु
में तरह तरह की सब्जियां , फूल होते हैं I लोग तरह तरह के
त्यौहार भी मनाते हैं I
No comments:
Post a Comment