Saturday, September 25, 2021

Class 4 Hindi Revision ( Half Yearly ) Completing stanzas ( Answer )

अर्धवार्षिक परीक्षा  पुनरावलोकन कक्षा 4 हिन्दी

उत्तर

कविता पूरा करना

नीचे दिए गए पंक्तिओं को पूरा करो

कुछ जोकर – से तोंद फुलाए

कुछ हाथी – से सूँड़ उठाए

कुछ ऊँटों – से कूबड़ वाले

कुछ परियों - से पंख लगाए

 

एक छाता छाँव का

एक धूप  की घड़ी

एक बादलों का कोट

एक दूब की  छड़ी

कोई लाके मुझे दे !

 

चाचा कहते बनो प्रोफेसर

चाची कहतीं अफ़सर

दीदी कहती आगे चलकर

बनना तुम्हें कलेक्टर !

 

छप – छप कर कूड़े से अडती,

बूंदों – लहरों लड़ती – बढ़ती,

सब की आँखों चढ़ती – गढ़ती

नाव तैरा मुझको हर्षाओ I

भैया मेरे , जल्दी आओ I





No comments:

Post a Comment